{"_id":"6936c919d6a73d704a0b7bf9","slug":"video-doctors-strike-causes-inconvenience-to-patients-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को हुई परेशानी, 800 मरीजों को नहीं मिला इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को हुई परेशानी, 800 मरीजों को नहीं मिला इलाज
सरकारी चिकित्सक एचसीएमएस एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को सामूहिक अवकाश पर चले गए। जिले में करीब 108 चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर जाने का दावा किया है। ऐसे में ओपीडी से लेकर आपातकालीन विभाग समेत प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में पूरा दिन मरीज बेहाल रहे। अधिकारियाें ने स्वास्थ्य सेवाएं चलाए रखने के लिए निजी अस्पतालों से 35 चिकित्सकों को जिला नागरिक अस्पताल में सहारा लिया। अधिकारियों ने ओपीडी में करीब 1200 मरीजों की जांच का दावा किया। इन सबके बीच मरीज चिकित्सक कक्ष पूछते रह गए और जब तक चिकित्सक कक्ष तक पहुंचते तब वहां चिकित्सक नहीं मिले। जिससे करीब 800 मरीजों को बिना इलाज व दवा के ही लौटना पड़ा। रविवार को जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी बंद और सोमवार को चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर जाने के लिए मरीज परेशान रहे। सोमवार को जहां अस्पताल की ओपीडी दो हजार के करीब रहती थी वहीं इस सोमवार को ओपीडी 1200 के करीब रही।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज ( एचसीएमएस ) एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सक सोमवार को दो दिवसीय सामूहिक पर चले गए। चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर जाने से मरीजों को सुबह ही परेशानी होने लगी। जिला नागरिक अस्पताल में इसराना के एनसी मेडिकल कॉलेज, ईएसआई अस्पताल और आयुष्मान अस्पताल से 35 चिकित्सकों ने अस्पताल में ओपीडी व आपातकालीन वार्ड और लेबर वार्ड में मरीजों की जांच की। ओपीडी में जहां सामान्य सोमवार को मरीजों की संख्या दो हजार के करीब रहती थी वहीं इस सोमवार ओपीडी 1200 के करीब रही। मरीजों को चिकित्सकों के कक्ष ढूंढने में परेशानी हुई। माइग्रेन के मरीज को फिजिशियन ने देखा तो हड्डी के चिकित्सक कक्ष में न मिलने से मरीजों को यहां-वहां भटकना पड़ा। निजी चिकित्सक कुछ समय अपने कक्षों में तो कुछ समय कक्ष के बाहर रहे जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ी। अस्पताल में मरम्मत का काम चलने से पहले ही चिकित्सक कक्ष का नंबर व नाम प्लेट हटने से मरीजों को परेशानी हो रही है और फिर सोमवार को यहां-वहां चिकित्सक होने से कुछ मरीजों को बिना इलाज व दवा के ही लौटना पड़ा। चिकित्सकों की हड़ताल मरीजों की परेशानी का कारण बन रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।