मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 8 और 9 दिसंबर को पूरे मंत्रिमंडल के साथ खजुराहो में प्रवास करेंगे। इस दौरान कैबिनेट बैठक से लेकर विभिन्न विभागों की विस्तृत समीक्षाएं होंगी। खजुराहो से दो दिन तक सरकार का संचालन होगा, जिसमें विकास योजनाओं की प्रगति, महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय और आमजन हित के मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं।
विभागीय समीक्षाओं से होगी शुरुआत
सोमवार 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, एमएसएमई, राजस्व, नगरीय विकास एवं आवास, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण तथा खनिज विभाग की भी समीक्षा की जाएगी।
9 दिसंबर को कैबिनेट बैठक में होंगे महत्वपूर्ण फैसले
मंगलवार 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, जिसमें प्रमुख निर्णय लिए जाएंगे। उसी दिन सीसीआईपी की बैठक होगी तथा लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पिछले दो वर्षों में हुए कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री परिवार के साथ बाघ देखने पहुंचे पन्ना टाइगर रिजर्व, 10 नई कैंटर बसों को दिखाई हरी झंडी
राजनगर में लाडली बहना सम्मेलन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 9 दिसंबर को राजनगर के सती की मढ़िया में लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खातों में दिसंबर माह की राशि अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपस्थित बहनों से संवाद भी करेंगे।
खजुराहो प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल निम्न प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे