टोंक शहर के पुरानी टोंक थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब मजार के बाहर क्रिकेट खेल रहे वर्ग विशेष के बच्चे गेंद लेने के लिए चप्पल पहनकर मजार में गए। आरोप है कि इस पर दूसरे समाज के कुछ युवकों ने बच्चों को घेरकर उनकी पिटाई कर दी। मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद देखते-देखते बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने की स्थिति में आ गए।
सोशल मीडिया पर तलवारें लहराते वीडियो से बढ़ी चिंता
घटना के बाद सोशल मीडिया पर हाथों में तलवारें और धारदार हथियार लहराते हुए कुछ युवकों का वीडियो वायरल हो गया। पीड़ित पक्ष ने भी आरोप लगाया कि उन पर तलवार और अन्य हथियारों से हमला किया गया। वायरल वीडियो के चलते क्षेत्र में तनाव की स्थिति और गंभीर हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हालात संभालने के लिए त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस तुरंत किया हस्तक्षेप, हिरासत में लिए तीन युवक
विवाद की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी नेमीचंद गोयल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालात नियंत्रित करते हुए तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। थानाधिकारी ने बताया कि मारपीट और हमले का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति न बिगड़े।
यह भी पढ़ें- पत्नी ने पार की लक्ष्मणरेखा: नागपुर में रची साजिश और नागौर में करवाई पति की हत्या, प्रेमी बोला- तू लेट करेगा, मुझे दे चाकू... फिर काट दिया गला
अफवाहों पर रोक और सोशल मीडिया पर निगरानी
थानाधिकारी नेमीचंद गोयल ने लोगों से सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बिना सत्यापन वाले वीडियो या संदेश पोस्ट करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे स्थिति बिगड़ने की आशंका रहती है। पुलिस की साइबर सेल टीम सोशल प्लेटफॉर्म्स पर पूरी निगरानी रख रही है।