{"_id":"69356444561741e8f10afb1c","slug":"video-statue-of-martyr-karan-singh-unveiled-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर: डावला में शहीद कर्ण सिंह की प्रतिमा का किया गया अनावरण, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की शिरकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर: डावला में शहीद कर्ण सिंह की प्रतिमा का किया गया अनावरण, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की शिरकत
गांव डावला में रविवार को शहीद कर्ण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जबकि भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल विशेष अतिथि रहीं।
शहीद कर्ण सिंह को नमन करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे। मंत्री पंवार ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में शहीदों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में करने की परंपरा शुरू हुई, जिसे वर्तमान सरकार ने आगे बढ़ाया है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही शहीद परिवारों की आर्थिक सहायता राशि को दस लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये तक करने की पहल की, जिससे परिवारों का मनोबल बढ़ा है।
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने कहा कि झज्जर सहित हरियाणा का हर गांव वीरों की धरती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर गांव में गौरव पट्ट लगाए गए हैं, जिन पर शहीदों और सैनिकों का इतिहास दर्ज है। धनखड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के हर वीर को सम्मान दिलाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि अशोक चक्र और विक्टोरिया क्रॉस पाने वाले कई अमर शहीद झज्जर जिले से रहे हैं और यह क्षेत्र वीर परंपरा में समृद्ध है। धनखड़ ने याद दिलाया कि उन्होंने वीरों की परंपरा पर “हरियाणा हरी की धरा, उच्च यहां की परम्परा” गीत लिखा था। इस दौरान धनखड़ और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने वर्ल्ड कप शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली सासरौली गांव की बेटी सुरुचि फोगाट को भी विशेष रूप से बधाई संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य की बेटियां खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर रही हैं। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने झज्जर को वीरों और बहादुरों की धरती बताते हुए कहा कि शहीद परिवार वास्तव में साहस और देशभक्ति का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि चाहे युद्ध का मैदान हो या खेल का, हरियाणा की बेटियां कहीं भी किसी से कम नहीं हैं। दुग्गल ने मंत्री नरवीर यादव और विधायक रामकुमार गौतम की जाति विशेष को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनेता ही नहीं, समाज का हर व्यक्ति ऐसी टिप्पणी से बचना चाहिए, क्योंकि इससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।