{"_id":"69345da55741bf09ae0dab48","slug":"driver-killed-by-hitting-him-on-the-head-with-a-stone-inside-the-truck-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3708710-2025-12-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: खड़े ट्रक में मिला ड्राइवर का शव, सिर कुचलकर की गई हत्या, हेल्पर पर लापता; पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: खड़े ट्रक में मिला ड्राइवर का शव, सिर कुचलकर की गई हत्या, हेल्पर पर लापता; पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Sun, 07 Dec 2025 09:41 AM IST
खड़े ट्रक के केबिन के अंदर ड्राइवर का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिर में पत्थर पटककर ड्राइवर की हत्या की गयी थी। ड्रायवर का साथी हेल्पर लापता है और पुलिस को आशंका है कि उसने ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी हेल्पर के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
संजीवनी नगर थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार रवि ग्रोवर के बेटे ऋषभ ग्रोवर ने सुबह लगभग 11 बजे नगर निगम के गढा संभाग में जल विभाग में लाइनमैन के पद पर पदस्थ अजय पटेल को सूचित किया था कि पानी के पाइप से लोड ट्रक संजीवनी नगर शाही नाला के पास खड़ा है। ट्रक में लदे पाइप को खाली करवाना है। वह शाही नाला पहुंचा तो देखा कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 क्यू जी खडा है परंतु आसपास कोई नजर नहीं आया। जिसके कारण वह वापस कार्यालय लौट आया था। इसके बाद दोपहर लगभग एक बजे ऋषभ ग्रोवर का पुनः फोन आया। इसके बाद वह शाही नाका पहुंचा और ट्रक के अंदर देखा तो एक युवक की रक्तरंजित लाश पड़ी हुई थी। उसके सिर पर पत्थर से हमला किया गया था। शव के पास ही रक्त खून लगा हुआ पत्थर भी पड़ा हुआ था।
इसके बाद उसने पुलिस और तुलसी ट्रांसपोर्ट से ब्रोकर का नंबर लेकर घटना की जानकारी दी। मृतक की शिनाख्ती ट्रक ड्राइवर माधव रजक पिता गोपाल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी पथरिया जिला दमोह के रूप में होने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ब्रोकर ने जानकारी दी कि ड्रायवर के साथ हेल्पर भी था, जिसका नाम उसे नहीं मालूम है। पुलिस को संदेह है कि हेल्पर ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर संदेही हेल्पर के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।