Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
While the family was in their rooms, the thief entered through the main gate and stole goods worth lakhs.
{"_id":"6934fb7bc5fffc4efd0c1a8e","slug":"while-the-family-was-in-their-rooms-the-thief-entered-through-the-main-gate-and-stole-goods-worth-lakhs-sikar-news-c-1-1-noi1438-3709261-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sikar News: घर में मौजूद थे परिवार के लोग, फिर चोरों ने लाखों का सामान कर दिया पार; अब तक अनसुलझी है ये कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar News: घर में मौजूद थे परिवार के लोग, फिर चोरों ने लाखों का सामान कर दिया पार; अब तक अनसुलझी है ये कहानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: सीकर ब्यूरो Updated Sun, 07 Dec 2025 11:07 AM IST
Link Copied
सीकर जिले की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी के नजदीक स्थित रींगस कस्बे में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। चोरों ने यहां पर एक मकान में चोरी की। चौंकाने वाली बात तो यह है कि जब चोरी हुई तब परिवार के लोग अलग-अलग कमरों में थे। जो किसी न किसी काम में लगे हुए थे। इसके बावजूद भी चोरों ने बड़ी चालाकी से चोरी की और फरार हो गए। पुलिस को सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर आई।
चोरों ने रींगस कस्बे के वार्ड नंबर 26 में स्थित लालचंद टेलर के मकान में चोरी की वारदात की। वार्ड के पूर्व पार्षद विष्णु ने बताया कि रात को करीब तीन से चार बजे के बीच यह चोरी की वारदात हुई। चोर मकान में मेन गेट से घुसे। मकान के एक कमरे में महिला सोई हुई थी दूसरे में लड़का पढ़ाई कर रहा था। एक अन्य कमरे में युवक टेलरिंग का काम कर रहा था। इसके बावजूद भी चोरों ने चोरी की वारदात कर दी। जब परिवार को इसका पता लगा तो उन्होंने तुरंत इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया।
लेकिन करीब डेढ़ घंटे की देरी से पुलिस यहां पर आई। कस्बे में पहले भी मकान में चोरी की कई वारदात हो चुकी है। लेकिन पुलिस कार्रवाई तक नहीं करती। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है। 6 महीने में चोरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदात हो चुकी है जो अब तक अनसुलझी है।
पूर्व पार्षद विष्णु के अनुसार चोरों ने लालचंद के मकान से करीब 70 से 80 हजार की नगदी और लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। दूसरी तरफ अब पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।