{"_id":"6934df7000bde7607c00eea8","slug":"price-of-onions-is-not-covering-cost-farmers-in-ujjain-threw-produce-road-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3709254-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: लागत भी नहीं निकाल पा रहा प्याज का दाम, उज्जैन में किसानों ने सड़क पर फेंकी फसल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: लागत भी नहीं निकाल पा रहा प्याज का दाम, उज्जैन में किसानों ने सड़क पर फेंकी फसल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Sun, 07 Dec 2025 07:46 AM IST
Link Copied
इस बार प्याज की बंपर आवक हुई है, लेकिन उचित मूल्य न मिलने के कारण किसानों का आक्रोश फूट पड़ा है। उज्जैन जिले के कई किसानों ने प्याज के भाव नहीं मिलने पर अपनी फसल सड़कों पर फेंक दी है। किसानों का स्पष्ट कहना है कि उन्हें प्याज की लागत भी नहीं मिल पा रही है। मंडियों में प्याज का मूल्य मात्र एक से लेकर 2.5 प्रति किलो तक बिक रहा है। इससे हताश होकर किसानों ने प्याज को मंडी पहुंचाने की जगह सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया है।
उज्जैन जिले के गौतमपुरा रोड पर किसान मोहनलाल कुमावत ने अपनी फसल फेंकते हुए बताया कि 7 बीघा जमीन में लगभग 250 क्विंटल प्याज हुई थी। प्याज को उगाने में उन्हें 40 हजार प्रति बीघा तक का खर्च आया है, जिसमें बीज, दवाई और बुवाई का खर्च शामिल है। किसान कुमावत के अनुसार, मंडी में मिल रहे दाम से अधिक तो उन्हें प्याज को खेत से मंडी तक लाने-ले जाने में खर्च हो जाता है।
किसानों का छलका दर्द
किसानों ने बताया कि हमने प्याज की फसल पर पूरी मेहनत और पूंजी लगाई थी। एक एकड़ में करीब एक लाख रुपये खर्च हो जाते हैं, लेकिन इस बार प्याज के भाव इतने गिर गए हैं कि लागत भी नहीं निकल पा रही है। मजबूर होकर कई किसान फसल पर ट्रैक्टर चला रहे है। वहीं, सारोला के किसान उमेश का कहना नही कि पिछले साल जब प्याज के दाम 30 रुपये किलो थे, तब घरों में खुशहाली आई थी। इस बार एक रुपये किलो के भाव से सिर्फ नुकसान ही हो रहा है। हमने प्याज की अच्छी फसल होने पर कई सपने देखे थे, लेकिन सब अधूरे रह गए।
सस्ते दाम में बिक रहा प्याज
किसानों की मानें तो बरसाती मौसम की यह प्याज गुणवत्ता में बेहतरीन मानी जाती है और मंडियों में भी इसकी अच्छी मांग रहती है। मगर इस बार कीमतों में गिरावट ने किसानों को गहरा झटका दिया है। एक ओर किसान नुकसान से जूझ रहे हैं। वहीं आम उपभोक्ताओं के लिए यह राहत भरा समय है। इस बार सब्जी मंडियों में अच्छी क्वालिटी की प्याज खेरची में महज पांच रुपये किलो में मिल रही है। आम आदमी की रसोई में प्याज सस्ती हो गई है, लेकिन किसान के आंसुओं की कीमत अब तक किसी ने नहीं पूछी। कुल मिलाकर रसोई की शान प्याज अब किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है। किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार जल्द उनकी समस्या पर ध्यान देगी। वरना आने वाले सीजन में खेतों में प्याज की जगह निराशा की फसल उग सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।