{"_id":"6934ffdb1d7d57271602f929","slug":"video-four-major-trains-will-pass-through-narnaul-and-ateli-on-december-9-and-10-due-to-signalling-work-on-the-rewari-alwar-section-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"9 और 10 दिसंबर को नारनौल व अटेली से होकर गुजरेंगी चार प्रमुख ट्रेनें, रेवाड़ी-अलवर खंड में सिग्नलिंग कार्य के कारण रूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
9 और 10 दिसंबर को नारनौल व अटेली से होकर गुजरेंगी चार प्रमुख ट्रेनें, रेवाड़ी-अलवर खंड में सिग्नलिंग कार्य के कारण रूट
उत्तर पश्चिम रेलवे के रेवाड़ी-अलवर रेलखंड पर बावल-करनावास-अनाजमंडी रेवाड़ी स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग 9 व 10 दिसंबर को बदल दिया गया है। ये ट्रेनें अब रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा या फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रूट से चलेंगी और इस बदले हुए मार्ग में नारनौल, अटेली, नीमकाथाना व रींगस स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव करेंगी।
रूट डायवर्ट की गई ट्रेनें:-
14662 जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस (9 दिसंबर, जम्मूतवी से प्रस्थान)
नया रूट: रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा
ठहराव: अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस
14661 बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (10 दिसंबर, बाड़मेर से प्रस्थान)
नया रूट: फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी
ठहराव: रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली
14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस (10 दिसंबर, बरेली से प्रस्थान)
नया रूट: रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा
ठहराव: अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस
15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस (9 दिसंबर, किशनगंज से प्रस्थान)
नया रूट: रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा
ठहराव: अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस
आंशिक रद्द स्पेशल ट्रेनें:09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल (10 दिसंबर) अलवर तक ही चलेगी (अलवर-रेवाड़ी खंड रद्द)
09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल (10 दिसंबर) अलवर से ही शुरू होगी
रेगुलेशन पर रहेंगी दो ट्रेनें:22482 दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (10 दिसंबर) – रेवाड़ी पर 15 मिनट रुकेगी
20984 दिल्ली सराय रोहिल्ला-भुज एक्सप्रेस (10 दिसंबर) – रेवाड़ी पर 20 मिनट रेगुलेट
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे बदले हुए समय और रूट को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं तथा नवीनतम जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 या NTES ऐप का उपयोग करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।