{"_id":"6935693b467b17643a068a2e","slug":"video-nomination-process-for-the-block-level-elections-of-the-state-primary-teachers-association-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक स्तरीय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक स्तरीय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू
शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के ब्लॉक स्तरीय निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस दौरान विभिन्न ब्लॉकों में अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। मोहल्ला लोधीपुर स्थित एक मैरिज लॉन में रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रक्रिया शुरू की गई। 30 मिनट तक नामांकन पत्रों का वितरण किया। दोपहर डेढ़ बजे तक नामांकन पत्र भरकर जमा किए गए। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई।
जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय ने बताया कि तिलहर से अध्यक्ष पद के लिए अरविंद वर्मा, मंत्री पद पर मनोज मलिक, कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक गंगवार ने नामांकन पत्र जमा किया। खुटार में सचिन ने अध्यक्ष, संतोष कुमार ने मंत्री व मोहम्मद इमरान ने कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन कराया। ददरौल ब्लॉक में अध्यक्ष पद पर नवनीत तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर अंकित रस्तोगी ने नामांकन जमा किया। जलालाबाद से जितेंद्र कुमार सिंह ने अध्यक्ष, संतोष कुमार ने मंत्री, कांट से दशरथ नंदन अवस्थी ने अध्यक्ष पद पर नामांकन जमा किया है। ऋषिकांत ने बताया कि जिन पदों पर एकल आवेदन वैध पाए जाएंगे। उन्हें सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ब्लॉक निर्वाचन की कार्रवाई से वंचित रहने वालों के लिए अब शीत अवकाश के बाद 20 जनवरी से नई तिथि निर्धारित की जाएगी। इस मौके पर चुनाव प्रभारी रत्नाकर दीक्षित, चुनाव पर्यवेक्षक विक्रांत मिश्रा और अरविंद शुक्ला आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।