Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rohtak News
›
In Jasiya, Rohtak, 114 people received 100-yard plots each with registry after 17 years.
{"_id":"69351bd186ebbdd1d30a0bc5","slug":"video-in-jasiya-rohtak-114-people-received-100-yard-plots-each-with-registry-after-17-years-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक के जसिया में 114 लोगों को 17 साल बाद रजिस्ट्री समेत मिले सौ-सौ गज के प्लाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक के जसिया में 114 लोगों को 17 साल बाद रजिस्ट्री समेत मिले सौ-सौ गज के प्लाट
रोहतक ब्यूरो
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:46 AM IST
Link Copied
जसिया के 114 आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को शनिवार शाम बड़ी राहत मिली। पिछले 17 साल से प्लाट का इंतजार कर रहे लोगों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सौ-सौ गज के प्लाट दिए गए। साथ ही शनिवार देर शाम प्लाट की रजिस्ट्री भी लाभार्थियों के नाम करा दी गई।
इसके लिए जसिया के सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा ने साढ़े दस एकड़ जमीन से कब्जा छुड़वाया। प्लाट व इसकी पक्की रजिस्ट्री मिलने से लाभार्थियो के चेहरे खिले-खिले नजर आए। इन्होंने सरकार का आभार जताया है।
सरपंच ने ओमप्रकाश हुड्डा बताया कि वर्ष 2008 से लाभार्थियों को प्लाट का इंतजार था। इसकी प्रक्रिया मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुरू की। इसी कड़ी में कब्जे की जमीन छुड़वाई गई। इस पर प्लाट काटे गए। शनिवार को प्लाटों की पक्की रजिस्ट्री भी लाभार्थियों के नाम करा दी गई है।
केस 1 :
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्लाट मिला है। इसका पिछले 17 साल से इंतजार था। शनिवार शाम को प्लाट की रजिस्ट्री होने से बड़ी राहत व खुशी मिली। प्लाट मिलने से घर का सपना पूरा होगा।
सोनिया, जसिया।
केस 2 :
गांव में सौ गज का प्लाट मिला है। इसके लिए सरपंच ने अवैध कब्जा छुड़वाया है। अब प्लाट की पक्की रजिस्ट्री भी हो गई है। इसके लिए सुबह आठ बजे से घर से निकले थे। देर शाम को रजिस्ट्री का काम हुआ। -संजू देवी, जसिया।
केस 3 :
अरसे से सौ गज के प्लाट का इंतजार था। अब प्लाट हमारे नाम हुआ है। सरपंच ने रजिस्ट्री कराई है। इसके लिए जमीन से अवैध कब्जे हटवाए गए। मुख्यमंत्री ने प्लाट देकर बड़ी राहत पहुंचाई है। -सीमा, जसिया।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सौ-सौ गज के प्लाट दिए जाने थे। योजना के तहत लाभार्थियों को राहत पहुंचाने के लिए अवकाश के दिन तहसील कार्यालय खुलवाया गया। यहां देर शाम तक प्लाटों की रजिस्ट्री कराई गई। -अशोक कुमार, एसपीओ, बीडीपीओ कार्यालय।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।