मध्य प्रदेश की बुरहानपुर पुलिस ने अंधे कत्ल के एक मामले में ऐसे शातिर हत्यारे को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है, जो कि आर्मी का ट्रेंड पैरा कमांडो रह चुका है। इस शातिर बदमाश पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश मे लूट, हत्या, डकैती सहित गैंगस्टर एक्ट से जुड़े करीब आठ मामले दर्ज हैं। यही नहीं अपनी पहचान छुपाने के लिए इस हत्यारे ने एक अनजान युवक को झांसे में लिया और उसकी हत्या कर उसके शव को जलाकर खुद को मरा साबित करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया और आरोपी हुसन सिंह पर 30 हज़ार रु का इनाम घोषित किया गया, जिसे पुलिस ने करीब साल भर बाद यूपी के आगरा से गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- गजब है MP का बिजली विभाग, 12 रुपये के बकाया के लिए उपभोक्ता को थमाया नोटिस, सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बुराहनपुर एसपी देवेन्द्र पाटिल ने बताया कि बीते साल शहर के कुंडी भंडारा क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिला था, जिसकी जांच हुसन सिंह पिता गंगाराम का आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले थे। जांच में मालूम चला कि हुसन सिंह पूर्व में आर्मी में करीब 6 साल तक पेरा कमांडो होकर आगरा उत्तर प्रदेश का निवासी था। जो कि पनवेल में गणेश शर्मा के साथ होटल का संचालन करता था। इस बीच गणेश शर्मा ने बताया कि उन दोनों ने मिलकर एक अनजान व्यक्ति को मनमाड़ से बुरहानपुर कुंडी भंडार लाकर खेत में शराब पिलाई, और उसका गला घोट कर मार डाला। उसकी पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर उसे जलना बताया। घटना के बाद से ही आरोपी हुसन सिंह फरार था, जिस पर 30 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
इधर घटना के बाद से ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अन्य राज्यों में तलाश हेतु भेजी गई थी, लेकिन आरोपी हमेशा पुलिस से एक कदम आगे भाग रहा था। इसी बीच उसके मोबाइल नंबर, आईएमईआई, बी पार्टी के नम्बरो एंव सोशल मीडिया आदि की सर्चिंग सहित अन्य राज्यों के थानों एवं अधिकारियों से सम्पर्क कर तलाश जारी रखी गई। इसके बाद अब करीब डेढ़ वर्ष की कड़ी महनत के बाद आरोपी की सूचना आगरा में होने की मिली। जिस पर थाना लालबाग से टीम तैयार कर एटीएस आगरा की मदद से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी हुसन सिंह ने बताया कि साथी प्रितेश गुप्ता से पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते हुई दुश्मनी के कारण उसे फंसाने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या की।