{"_id":"69355c3ea5d1922e1d06566d","slug":"video-students-were-made-aware-about-drug-abuse-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर: डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल ने पुलिस लाइन परेड मैदान में 100 कुंडीय यज्ञ का किया आयोजन, नशे को लेकर छात्रों को किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर: डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल ने पुलिस लाइन परेड मैदान में 100 कुंडीय यज्ञ का किया आयोजन, नशे को लेकर छात्रों को किया जागरूक
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की तरफ से पुलिस लाइन परेड मैदान में 100 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर एसीपी अनिरुद्ध चौहान तथा आर्य समाज झज्जर के प्रतिनिधियों विनीत नरूला, व इंद्रजीत शास्त्री मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज वालिया और स्टाफ ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने 100 कुंडीय यज्ञ का आयोजन मंत्रोच्चारण के साथ किया। इस आयोजन में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विद्यार्थियों ने भाषण एवं रैली का आयोजन भी किया, जिसमें बच्चों का उत्साह देखने योग्य था। बच्चों ने नशा मुक्त भारत के ऊपर नाटक का आयोजन भी किया, जो उपस्थित सभी दर्शकों और विद्यार्थियों के लिए प्ररेणास्रोत बना। उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और मानव जीवन में अध्यात्म और वैदिक संस्कृति के महत्व से अवगत कराया।
इस अवसर पर एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने आर्य समाज के महत्व के बारे में बताते हुए सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया और नशा मुक्त भारत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नशा से आपको दूर रहना है और दूसरों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। प्रधानाचार्य पंकज वालिया ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरणादायक बातें बताई और कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल समाज को नशे के दुष्प्रभाव से परिचित कराना है बल्कि उन्हें वैदिक संस्कृति से जोड़ना भी है। विद्यालय की छात्राओं ने नशा मुक्त भारत पर विशेष गीत प्रस्तुत किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।