{"_id":"693641d1f71d26f97e0f6679","slug":"lady-psycho-killer-poonam-panipat-police-sent-poonam-report-to-sonipat-police-can-take-on-production-remand-2025-12-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लेडी साइको किलर पर नया खुलासा: प्यार-दुलार से करीब लाती और फिर मार डालती थी; अब रिमांड पर राज खोलेगी पूनम!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लेडी साइको किलर पर नया खुलासा: प्यार-दुलार से करीब लाती और फिर मार डालती थी; अब रिमांड पर राज खोलेगी पूनम!
अमर उजाला नेटवर्क, पानीपत
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 08 Dec 2025 08:57 AM IST
सार
लेडी साइको किलर पूनम की रिपोर्ट पानीपत पुलिस ने सोनीपत भेज दी है। दस्तावेजों में पूनम के बयान की मूल कॉपी शामिल है। अब पानीपत पुलिस पूनम को रिमांड पर लेगी। रिमांड पर पूनम और भी राज खोल सकती है।
विज्ञापन
panipat murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
चार बच्चों की हत्या करने की आरोपी हरियाणा की लेडी साइको किलर पूनम पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पानीपत पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे की रिपोर्ट सोनीपत पुलिस को सौंप दी है जिसमें पूनम के बयानों की कॉपी भी शामिल है। उसी के आधार पर अब सोनीपत पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की है।
Trending Videos
लेडी साइको किलर पूनम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पहले ननद की बेटी को मारा, फिर की बेटे की हत्या
उसने 12 जनवरी 2023 को सोनीपत के भांवड़ में ननद पिंकी की नौ साल की बेटी इशिका और अपने खुद के बेटे शुभम और 19 अगस्त 2025 को मायके सिवाह में चचेरे भाई दीपक की नौ साल की बेटी जिया की हत्या करना स्वीकार किया था।
उसने 12 जनवरी 2023 को सोनीपत के भांवड़ में ननद पिंकी की नौ साल की बेटी इशिका और अपने खुद के बेटे शुभम और 19 अगस्त 2025 को मायके सिवाह में चचेरे भाई दीपक की नौ साल की बेटी जिया की हत्या करना स्वीकार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइको किलर पूनम
- फोटो : अमर उजाला
बरोदा थाने में भी पूनम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
उसके बयानों से हुए खुलासे के बाद पानीपत के सेक्टर-29 थाने और सोनीपत के बरोदा थाने में भी पूनम के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
उसके बयानों से हुए खुलासे के बाद पानीपत के सेक्टर-29 थाने और सोनीपत के बरोदा थाने में भी पूनम के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
सिवाह गांव में आरोपी पूनम और मृतक जिया के घर आमने सामने
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस ने किए परिजनों के बयान दर्ज
सेक्टर-29 थाना पुलिस ने भी प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर दी है। टीम ने गांव में पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए थे। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए थे। इसके साथ ही पानीपत पुलिस ने इस में अब तक हुई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट तैयार कर सोनीपत पुलिस से भी साझा की है।
सेक्टर-29 थाना पुलिस ने भी प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर दी है। टीम ने गांव में पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए थे। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए थे। इसके साथ ही पानीपत पुलिस ने इस में अब तक हुई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट तैयार कर सोनीपत पुलिस से भी साझा की है।
विज्ञापन
साइको किलर पूनम
- फोटो : अमर उजाला
प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूनम से पूछताछ करेगी पुलिस
पानीपत पुलिस ने रिपोर्ट सोनीपत पुलिस को भेज दी। इसमें आरोपी पूनम के बयान भी शामिल किए गए हैं। इसके आधार पर सोनीपत पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। जल्द ही सोनीपत पुलिस और पानीपत की सेक्टर-29 थाना पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई करेगी। सेक्टर-29 थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि जल्द ही अदालत में आवेदन कर आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
पानीपत पुलिस ने रिपोर्ट सोनीपत पुलिस को भेज दी। इसमें आरोपी पूनम के बयान भी शामिल किए गए हैं। इसके आधार पर सोनीपत पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। जल्द ही सोनीपत पुलिस और पानीपत की सेक्टर-29 थाना पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई करेगी। सेक्टर-29 थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि जल्द ही अदालत में आवेदन कर आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।