सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Noorwala Government School will be up to 12th standard, Education Minister announced

Panipat News: नूरवाला सरकारी स्कूल 12वीं तक होगा, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 01 Jan 2026 03:00 AM IST
विज्ञापन
Noorwala Government School will be up to 12th standard, Education Minister announced
विज्ञापन
पानीपत। राजकीय उच्च विद्यालय नूरवाला को अपग्रेड कर 12वीं तक बनाया जाएगा। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बुधवार को स्कूल में 14 कमरों के नए भवन के उद्घाटन पर की। कमरों के निर्माण पर दो करोड़ रुपये की लागत आई है। इससे नूरवाला क्षेत्र की आधा दर्जन कॉलोनी के बच्चों को फायदा मिलेगा। उनको आगे की पढ़ाई के लिए अब दूर स्कूल में नहीं जाना पड़ेगा। शिक्षा मंत्री ने शहर और जिले समेत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ढांचागत सुधार करने की भी घोषणा की।
Trending Videos

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित कर मजबूत संकल्प और अनुशासन के साथ आगे बढ़ना चाहिए। ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले विद्यार्थी अपने लक्ष्य को पाते हैं। विद्यार्थियों को अपने गुरुओं के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। गुरु ही विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाकर सफलता तक पहुंचाने की प्रेरणा देते हैं। उनका स्कूल पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. पंकज ने बुके भेंट कर स्वागत किया। शिक्षा मंत्री ने रिबन काटकर कमरों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मेयर कोमल सैनी विशिष्ट अतिथि रही। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को आत्मनिर्भर बनाने का है। बुनियाद, सुपर-100 और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाया गया है। सरकारी स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और योग्य शिक्षक हैं। आने वाले समय में इनके परिणाम ऐतिहासिक होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 60 प्रतिशत सरकारी स्कूलों का नवनिर्माण या कायाकल्प किया जा चुका है। स्कूलों में पीने के स्वच्छ पानी, शौचालय, स्मार्ट क्लासरूम और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मेयर कोमल सैनी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए साहस और आत्मविश्वास जरूरी है। कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना करने वाला व्यक्ति ही सफल होता है। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं। इस मौके पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, बीईओ जयपाल सरोहा, मुख्याध्यापक विनोद सिंगला, पार्षद काजल शर्मा, प्राध्यापक सुरेश बांगड़, संजय त्यागी, कृष्ण वाधवा व निर्मल बंसल उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed