सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   The weaver town is ready to scale new heights in the new year.

Panipat News: नए साल में नई ऊंचाइयां छूने के लिए तैयार बुनकर नगरी

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 01 Jan 2026 03:00 AM IST
विज्ञापन
The weaver town is ready to scale new heights in the new year.
विज्ञापन
पानीपत। बुनकर नगरी पानीपत नए साल में नई उड़ान भरेगा। जिले में शिक्षा से लेकर खेल, स्वास्थ्य, परिवहन, विकास और व्यापार में नई ऊंचाई छूने को तैयार है। शहर समेत जिले में करीब एक हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात इस साल लोगों को मिलेंगी। इनमें से अधिकतर के निर्माण कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है। इनके मूर्त रूप मिलने पर शहर की सूरत और सीरत दोनाें बदल जाएंगी।
Trending Videos


बॉक्स

शहर में मिलेंगे नए प्रोजेक्ट
इस साल शहर में करीब आधा दर्जन बड़े प्रोजेक्ट मूर्त रूप में होंगे। नगर निगम एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के ट्रीटेड को पुन: प्रयोग में लाएगा। इसके साथ शहर में 50 किमी. लंबाई में सड़क मॉडल स्वरुप में बनाई जाएंगी। पानीपत नगर निगम को एग्रो मॉल नया भवन मिलेगी और समालखा नगर परिषद का करीब आठ करोड़ की लागत से नया कार्यालय बनाया जाएगा। इसके साथ नगर निगम सेक्टर-11 बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम बना रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामाजिक समारोहों और विभिन्न आयोजनों के लिए एक बड़ा हॉल बनाया जाएगा। इसका निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठकें, विवाह, सेमिनार और अन्य बड़े आयोजनों के लिए उपयोग किया जाएगा। इसमें बैठने की अच्छी व्यवस्था, मंच और अन्य बुनियादी सुविधाएं होंगी। यह छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। समालखा नगर परिषद में इस साल आठ करोड़ की लागत से अपना नया भवन होगा। इसराना में तहसील के बाद उपमंडल स्तर पर छह एकड़ में लघु सचिवालय बनाया जाएगा।

बॉक्स

शिक्षा क्षेत्र में मिलेंगी नई सुविधाएं
नगर निगम शहर में दो बड़ी लाइब्रेरी बनाएगा। किला स्थित लाइब्रेरी को आधुनिक बनाया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों के बैठने की कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ कृष्णपुरा में नई लाइब्रेरी बनाई जाएगी। यहां अब पानी की टंकी बनी हुई है। निगम इस टंकी को गिराएगा और यहां चार मंजिला लाइब्रेरी बनाई जाएगी। किला लाइब्रेरी जून और कृष्णपुरा लाइब्रेरी नवंबर महीने तक मिल सकती हैं। वहीं समालखा नगर परिषद शहर में नई लाइब्रेरी बनाई जाएगी। वहीं शिक्षा विभाग चार नए सरकारी स्कूल बनाएगा। इनके लिए जगह तलाश की जा रही है। वहीं समालखा में सुपर-100 के लिए एक केंद्र बनाया जाएगा।

बॉक्स

पानीपत व समालखा में हाेंगे इंडोर स्टेडियम
सनौली रोड पुरानी सब्जी मंडी में 6900 वर्ग मीटर इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। इस पर करीब 44.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है। इसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती, जिम, योगा, फिजियोथेरेपी सेंटर, कैंटीन, लिफ्ट और पार्किंग होंगी। खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, व्यायामशाला, कैंटीन, लिफ्ट व स्नानगृह होगा। वीआईपी रूम और दर्शक दीर्घा बनाई जाएगी। इसका निर्माण कार्य अक्तूबर तक किया जाएगा।


बॉक्स
ओवरब्रिज और अंडरपास मिलेंगे
शहर में पुराना औद्योगिक क्षेत्र से जीटी रोड तक करीब 52 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसके साथ गोहाना रोड और आजाद नगर अंडरपास को इसी साल बनाया जाएगा। दिल्ली पैरलल नहर पर पानीपत रिफाइनरी रोड पर जाटल रोड और असंध रोड पर ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। असंध रोड पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य सितंबर महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। जाटल रोड पर ओवरब्रिज की आधारशिला 16 जनवरी को रखी जाएगी। शहर में गोहाना रोड और आजादनगर फाटक पर अंडरपास बनाए जा रहे हैं। आजादनगर फाटक पर निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। रेलवे दोनों को इसी साल पूरा करने की तैयारी में है।


बॉक्स

उद्योगों को मिलेगी नई दिशा
शहर के उद्योगों को नई दिशा मिलेगी। औद्योगिक सेक्टरों में मूलभूत सुविधा बढ़ाने के साथ निर्यात भी बढ़ाया है। अमेरिका के टैरिफ के बाद निर्यातकों नए देशों में व्यापार शुरू करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ नगर निगम सेक्टर-25 में करीब 18 करोड़ की लागत से अति आधुनिक दमकल केंद्र बनाया जा रहा है। यह करीब दो एकड़ में बनाया जाएगा। इसका निर्माण कार्य अक्तूबर महीने में पूरा हो सकता है।


बॉक्स

एमसीएस के साथ होगा ईएसआई अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग जिले में बेहतर व्यवस्था के लिए तैयार है। जिला नागरिक अस्पताल में मातृ-शिशु अस्पताल 62.37 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसे इसी महीने शुरू किया जा सकता है। जिला नागरिक अस्पताल में पिछले चार साल से चल 100 बेड के मातृ-शिशु अस्पताल ( एमसीएच ) का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके मूर्त रूप में मिलने के बाद जच्चा-बच्चा को एक छत के नीचे इलाज मिलेगा। आठ एकड़ में 300 बेड का ईएसआई अस्पताल बनाया जाएगा। इसमें ट्रामा सेंटर, ऑपरेशन थियेटर और अल्ट्रासाउंड की सुविधा होंगी। इसकी आधारशिला दो महीने में रखी जाएगी।

बॉक्स
साइबर थाने के साथ एफएसएल होगी
शहर थाने के पास पुलिस के लिए बहुमंजिला आवास बनाए गए हैं। करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से 84 आवास बने हैं। जिनमें 72 आवास सिपाही और 12 आवास एसआई व इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के लिए हैं। इनका निर्माण कार्य 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही पांच करोड़ रुपये से साइबर क्राइम थाने के भवन का निर्माण होगा। सनौली थाने की जमीन देखी जा चुकी है। सितंबर 2026 तक भवन निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। मॉडल टाउन और तहसील कैंप थाने के नए भवन के लिए जमीन की तलाश है। उम्मीद है कि नए साल के पहले माह में ही जमीन की तलाश भी पूरी हो जाएगी।

बॉक्स
चार्जिंग स्टेशन के साथ ई-बस मिलेंगी
पुराना बस स्टैंड स्थित 22 करोड़ की लागत से चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार है। अगले तीन महीने में लोगों को मिल जाएगा। इसके साथ डिपो में खड़ी 15 ई-बसों काे चलाया जाएगा। इन बसों को सिटी सर्विस के साथ जिले में लोकल रूटों पर चलाया जाएगा। डिपो में 50 बस प्रस्तावित हैं। 20 ई-बस आ चुकी हैं और इनमें से पांच बस सिटी सर्विस में चल रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed