{"_id":"68d59c3a82f3baf23c073ae1","slug":"the-bjps-three-storey-office-also-has-a-cm-suite-panipat-news-c-244-1-pnp1001-144413-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: भाजपा के तीन मंजिला कार्यालय में सीएम सुइट तक की भी सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: भाजपा के तीन मंजिला कार्यालय में सीएम सुइट तक की भी सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Fri, 26 Sep 2025 02:42 AM IST
सार
पानीपत में कांग्रेस लंबे शासन के बावजूद अपना जिला कार्यालय अपग्रेड नहीं कर पाई, जबकि भाजपा ने पांच साल में आधुनिक तीन मंजिला कार्यालय बना लिया। भाजपा कार्यालय में कई सुविधाएं और बैठक कक्ष हैं। कांग्रेस ने नया कार्यालय बनाने की प्रक्रिया शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
माई सिटी रिपोर्टर
पानीपत। कांग्रेस प्रदेश में सबसे लंबी सरकार चलाने के बाद भी अपना जिला कार्यालय ठीक तक नहीं कर पाई। वहीं भाजपा ने पांच साल में करीब 20 करोड़ की लागत से 1600 वर्ग गज में तीन मंजिला आधुनिक कार्यालय बना दिया। भाजपा के जिला कार्यालय सीएम सुइड और जिलाध्यक्ष समेत प्रदेशाध्यक्ष के कार्यालय बनाए गए हैं। जिला कार्यालय में एक समय में करीब 500 कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा सकेगी। तीनों तलों पर अलग-अलग पेंट्री किचन बनाई हैं। ऐसे में तीनों तलों पर एक साथ कार्यक्रम में सामान पहुंचाया जा सकेगा।
भाजपा का जिला कार्यालय गीता कॉलोनी में था। यह काफी छोटा था। संगठन ने सेक्टर-13-17 में करीब 1600 जमीन ली। इसकी आठ नवंबर 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आधारशिला रखी थी। भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने बताया कि दूसरे तल पर सीएम सुइट बनाया गया है। इसमें सीएम के साथ प्रदेशाध्यक्ष, संगठन महामंत्री और जिलाध्यक्ष ठहर सकेंगे या गुप्त बैठक कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि वे हर वीरवार को जनता दरबार जिला कार्यालय में लगाएंगे।
कांग्रेस कार्यालय की मरम्मत तक नहीं, जजपा और इनेलो के भी कार्यालय
प्रदेश में कांग्रेस सबसे लंबे समय तक शासन रहा। जिला में अपना नया कार्यालय बनाना तक तो दूर पुराने कार्यालय की भी मरम्मत नहीं हो सकी। इसकी सीढ़ी आज भी गली में बनी है। जबकि नीचे दुकान हैं। इनेलो का सनौली रोड पर कार्यालय था। अब सेक्टर-13-17 में बनाया गया है। जजपा ने पिछले प्लान में प्रदेश में साझा सरकार के दौरान जाटल रोड पर पार्टी कार्यालय बनाया था। कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष रमेश मलिक ने बताया कि नया कार्यालय बनाया जा रहा है। वे जल्द ही इसकी शुरुआत करेंगे।
Trending Videos
पानीपत। कांग्रेस प्रदेश में सबसे लंबी सरकार चलाने के बाद भी अपना जिला कार्यालय ठीक तक नहीं कर पाई। वहीं भाजपा ने पांच साल में करीब 20 करोड़ की लागत से 1600 वर्ग गज में तीन मंजिला आधुनिक कार्यालय बना दिया। भाजपा के जिला कार्यालय सीएम सुइड और जिलाध्यक्ष समेत प्रदेशाध्यक्ष के कार्यालय बनाए गए हैं। जिला कार्यालय में एक समय में करीब 500 कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा सकेगी। तीनों तलों पर अलग-अलग पेंट्री किचन बनाई हैं। ऐसे में तीनों तलों पर एक साथ कार्यक्रम में सामान पहुंचाया जा सकेगा।
भाजपा का जिला कार्यालय गीता कॉलोनी में था। यह काफी छोटा था। संगठन ने सेक्टर-13-17 में करीब 1600 जमीन ली। इसकी आठ नवंबर 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आधारशिला रखी थी। भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने बताया कि दूसरे तल पर सीएम सुइट बनाया गया है। इसमें सीएम के साथ प्रदेशाध्यक्ष, संगठन महामंत्री और जिलाध्यक्ष ठहर सकेंगे या गुप्त बैठक कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि वे हर वीरवार को जनता दरबार जिला कार्यालय में लगाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस कार्यालय की मरम्मत तक नहीं, जजपा और इनेलो के भी कार्यालय
प्रदेश में कांग्रेस सबसे लंबे समय तक शासन रहा। जिला में अपना नया कार्यालय बनाना तक तो दूर पुराने कार्यालय की भी मरम्मत नहीं हो सकी। इसकी सीढ़ी आज भी गली में बनी है। जबकि नीचे दुकान हैं। इनेलो का सनौली रोड पर कार्यालय था। अब सेक्टर-13-17 में बनाया गया है। जजपा ने पिछले प्लान में प्रदेश में साझा सरकार के दौरान जाटल रोड पर पार्टी कार्यालय बनाया था। कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष रमेश मलिक ने बताया कि नया कार्यालय बनाया जा रहा है। वे जल्द ही इसकी शुरुआत करेंगे।