{"_id":"6975414468755dce70098354","slug":"the-power-line-is-unable-to-withstand-the-rain-it-is-not-operational-even-on-the-second-day-panipat-news-c-244-1-pnp1006-151148-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: बारिश नहीं झेल पा रही बिजली लाइन, दूसरे दिन भी चालू नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: बारिश नहीं झेल पा रही बिजली लाइन, दूसरे दिन भी चालू नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। बिजली की हाई तकनीकी आधारित पावर हाउस और बिजली लाइन बारिश की दो बूंद भी नहीं झेल पा रही हैं। शुक्रवार को ही बारिश के चलते 132 केवी गोहाना रोड की सप्लाई फेल हो गई थी और 33केवी गोहाना रोड ब्रेकडाउन हो गया था।
बिजली निगम शनिवार को दूसरे दिन भी पूरी लाइनों की बिजली सुचारु नहीं कर पाया। शनिवार को भी बिजली निगम के सुविधा केंद्र पर 850 शिकायतें पहुंची। इनका भी देर शाम तक समाधान नहीं हो पाया। बारिश और कोहरे में बिजली की लाइन ट्रिप हो रही हैं। इससे उपभोक्ताओं को कई घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। शुक्रवार को दिनभर हुई बूंदाबांदी से पावरहाउस भी फेल हो गए थे। इससे पांच से सात घंटे तक आधे से ज्यादा शहर की बिजली गुल रही।
शनिवार को भी सुबह के समय दो से तीन पावरहाउस की बिजली बाधित रही। ऐसे में उपभोक्ताओं को रातभर हुई परेशानी के साथ ही सुबह भी बिना बिजली के परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के समय होने वाले दिनचर्या के कार्यों पर भी प्रभाव पड़ा। सर्दी के सीजन में करीब 15 बार पावर हाउस ब्रेकडाउन हो चुके हैं। बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा बिजली की लाइनों को लेकर हाई तकनीकी का प्रयोग करने का दावा किया जाता है। ऐसे में बिजली निगम में हर सप्ताह होने वाले मरम्मत कार्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
Trending Videos
बिजली निगम शनिवार को दूसरे दिन भी पूरी लाइनों की बिजली सुचारु नहीं कर पाया। शनिवार को भी बिजली निगम के सुविधा केंद्र पर 850 शिकायतें पहुंची। इनका भी देर शाम तक समाधान नहीं हो पाया। बारिश और कोहरे में बिजली की लाइन ट्रिप हो रही हैं। इससे उपभोक्ताओं को कई घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। शुक्रवार को दिनभर हुई बूंदाबांदी से पावरहाउस भी फेल हो गए थे। इससे पांच से सात घंटे तक आधे से ज्यादा शहर की बिजली गुल रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को भी सुबह के समय दो से तीन पावरहाउस की बिजली बाधित रही। ऐसे में उपभोक्ताओं को रातभर हुई परेशानी के साथ ही सुबह भी बिना बिजली के परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के समय होने वाले दिनचर्या के कार्यों पर भी प्रभाव पड़ा। सर्दी के सीजन में करीब 15 बार पावर हाउस ब्रेकडाउन हो चुके हैं। बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा बिजली की लाइनों को लेकर हाई तकनीकी का प्रयोग करने का दावा किया जाता है। ऐसे में बिजली निगम में हर सप्ताह होने वाले मरम्मत कार्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।