{"_id":"69264b240a13c5d0e00aac04","slug":"the-work-from-secretariat-to-sewerage-in-villages-will-be-completed-within-the-stipulated-time-panipat-news-c-244-1-pnp1001-147732-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: गांवों में सचिवालय से सीवरेज तक का कार्य तय समय सीमा में होगा पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: गांवों में सचिवालय से सीवरेज तक का कार्य तय समय सीमा में होगा पूरा
विज्ञापन
विज्ञापन
मतलौडा। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार मतलौडा में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार के आवास पर छह गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में गांवों में चल रही उन्नति परियोजनाओं की प्रगति जानी गई और आने वाले समय में इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले मतलौडा पहुंचे और कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार के साथ समीक्षा बैठक की। पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मतलौडा, नौल्था, बराना, आसन, बापौली और चुलकाना गांव में ग्राम सचिवालय, पार्क, योगशाला, शिवधाम विकास, फिरने की सड़कें व नाले, स्कूलों की स्थिति, स्ट्रीट लाइट, तालाब, सीवरेज सिस्टम और लाइब्रेरी जैसे महत्वपूर्ण कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं ग्रामीण उन्नति की रीढ़ हैं और इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। मनोहरलाल ने फोन पर चंडीगढ़ मुख्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी सीधी बातचीत की और निर्देश दिया कि सभी विकास कार्य निश्चित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण हों।
बॉक्स
सक्षम व जिम्मेदारों की बनाई कमेटी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं की निगरानी के लिए सक्षम और जिम्मेदार व्यक्तियों की एक कमेटी बनाई गई है, जो जमीन स्तर पर प्रगति पर नजर रख रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छह गांवों का यह उनका दूसरा दौरा है। पहले दौर में दिए गए निर्देशों के बाद अब दूसरी समीक्षा की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की देरी न हो। इस मौके पर पूर्व सांसद संजय भाटिया, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा व जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण मौजूद रही।
Trending Videos
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मतलौडा, नौल्था, बराना, आसन, बापौली और चुलकाना गांव में ग्राम सचिवालय, पार्क, योगशाला, शिवधाम विकास, फिरने की सड़कें व नाले, स्कूलों की स्थिति, स्ट्रीट लाइट, तालाब, सीवरेज सिस्टम और लाइब्रेरी जैसे महत्वपूर्ण कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं ग्रामीण उन्नति की रीढ़ हैं और इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। मनोहरलाल ने फोन पर चंडीगढ़ मुख्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी सीधी बातचीत की और निर्देश दिया कि सभी विकास कार्य निश्चित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
सक्षम व जिम्मेदारों की बनाई कमेटी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं की निगरानी के लिए सक्षम और जिम्मेदार व्यक्तियों की एक कमेटी बनाई गई है, जो जमीन स्तर पर प्रगति पर नजर रख रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छह गांवों का यह उनका दूसरा दौरा है। पहले दौर में दिए गए निर्देशों के बाद अब दूसरी समीक्षा की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की देरी न हो। इस मौके पर पूर्व सांसद संजय भाटिया, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा व जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण मौजूद रही।