{"_id":"69641a72b338a9cb0f041fd4","slug":"toll-was-deducted-from-bjp-leaders-car-parked-at-home-in-up-panipat-news-c-244-1-pnp1006-150407-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: घर में खड़ी भाजपा नेता की गाड़ी का यूपी में कटा टोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: घर में खड़ी भाजपा नेता की गाड़ी का यूपी में कटा टोल
विज्ञापन
विज्ञापन
इसराना। शहर में घर के बाहर खड़ी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गाड़ी का यूपी के सरसावा टोल पर 125 रुपये का टोल टैक्स काटा गया है। जिसने सभी को हैरान कर दिया है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मपाल जागलान रविवार को घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रहे थे। गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। उसी समय उनके फोन पर मैसेज आता है। जिसमें उनकी कार का 125 रुपये का टोल टैक्स सरसावा, उत्तर प्रदेश टोल पर कटा है। उन्होंने थाने में शिकायत देकर जांच की मांग की है। धर्मपाल जागलान ने बताया कि सुबह करीब 9.55 बजे वह अपने घर के बाहर धूप सेंक रहे थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर बैंक से उनकी कार नंबर एचआर 02 एटी 1771 का 125 रुपये का टोल टैक्स कटने का मैसेज आया, जबकि कार तो घर के बाहर ही खड़ी थी।
उन्होंने इस बारे में इसराना थाना पुलिस को भी सूचित किया और इसकी शिकायत एनएचएआई को भी ऑनलाईन की। उन्होंने बताया कि 125 रुपये टोल कटना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है लेकिन उनकी कार के नंबर का कोई दुरुपयोग भी कर सकता है, इसलिए एनएचएआई को शिकायत की गई है।
बता दे कि पानीपत के इसराना से यूपी के सरसावा टोल प्लाजा की करीब 130 किलोमीटर की दूरी है। पुलिस और एनएचएआई मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। टोल कंपनी से डिटेल मांगी जाएगी। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Trending Videos
उन्होंने इस बारे में इसराना थाना पुलिस को भी सूचित किया और इसकी शिकायत एनएचएआई को भी ऑनलाईन की। उन्होंने बताया कि 125 रुपये टोल कटना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है लेकिन उनकी कार के नंबर का कोई दुरुपयोग भी कर सकता है, इसलिए एनएचएआई को शिकायत की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दे कि पानीपत के इसराना से यूपी के सरसावा टोल प्लाजा की करीब 130 किलोमीटर की दूरी है। पुलिस और एनएचएआई मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। टोल कंपनी से डिटेल मांगी जाएगी। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।