{"_id":"65c6ea03803efa03e10ee829","slug":"youth-murdered-in-samalkha-in-panipat-friends-committed-crimes-due-to-fight-dead-body-found-lying-in-street-2024-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: समालखा में युवक की हत्या; लड़ाई-झगड़े में दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम, गली में पड़ा मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat: समालखा में युवक की हत्या; लड़ाई-झगड़े में दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम, गली में पड़ा मिला शव
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 10 Feb 2024 08:44 AM IST
विज्ञापन
सार
पानीपत में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवक की हत्या उसके दोस्तों द्वारा की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक युवक की बाइक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत के समालखा के जौरासी रोड साई बाबा मंदिर वाली गली में रात को एक युवक की हत्या कर दी। हत्या का कारण कुछ लोगों से दुश्मनी बताई जा रही है। थाना समालखा पुलिस ने शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार
रविंद्र सिंह उर्फ बिल्लू (25) पुत्र धर्मवीर सिंह सैनी निवासी बाग वाल मोहल्ला समालखा का रात को कुछ लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार झगड़े में उसके दोस्त शामिल बताए जा रहे हैं। जिन्होंने उसको काफी चोट मार दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उस समय वह सभी साहू को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी। थाना समालखा पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। युवक की मोटरसाइकिल वारदात स्थल के पास ही खड़ी मिली है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।
एक के बाद हो रही एक हत्या
पानीपत की रेलवे कॉलोनी निवासी सुशील की सोमवार को वजनदार हथियार से हत्या की गई थी। परिजनों ने महावीर कॉलोनी के मोनी व मुकेश पर हत्या का आरोप लगाया था। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं।
अधिकारी के अनुसार
मलका चौकी पुलिस प्रभारी सब इंस्पेक्टर वजीर ने बताया कि पुलिस को रात के समय एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने शवगृह में शव को रखवा दिया है। पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है।