{"_id":"68c5c0218c90bd2ddf0d0868","slug":"10-year-old-child-kidnapped-for-the-second-time-in-tijara-case-registered-rewari-news-c-198-1-rew1001-225636-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: तिजारा में 10 साल के बच्चे का दूसरी बार अपहरण, केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: तिजारा में 10 साल के बच्चे का दूसरी बार अपहरण, केस
विज्ञापन

विज्ञापन
भिवाड़ी(रेवाड़ी)। तिजारा के मिलकपुरी इलाके में परिवार ने 10 साल के बच्चे रोनिश का दूसरी बार अपहरण होने का संदेह जताया है। परिवार के अनुसार बच्चा रोजाना सूरजमुखी और जैन मंदिर रोड पर स्थित एक जगह पर धार्मिक पढ़ाई के लिए जाता था लेकिन शुक्रवार रात करीब 10 बजे के बाद वह घर नहीं लौटा।
रोनिश के पिता आरिफ ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। बच्चा हर रोज की तरह पढ़ने गया था लेकिन लौटते समय घर नहीं पहुंचा। उन्हें शक है कि किसी व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया है।
इस मामले को लेकर आरिफ ने तिजारा पुलिस को शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अपहरण की लिखित में शिकायत दी है। शिकायत में बताया है कि इससे पहले 5 अगस्त को भी रोनिश का अपहरण हो चुका था।
उस समय आसपास के ग्रामीणों ने मिलकपुरी के जंगलों से शोर-शराबा कर बच्चे को छुड़ाया था। बच्चे ने बताया था कि दो मुंह ढके लोग बाइक पर सवार होकर उसे अगवा कर ले गए थे।
परिवार के मुताबिक पूछताछ के दौरान पड़ोस के एक बच्चे ने खुलासा किया कि उसने रोनिश को शुक्रवार रात करीब 10 बजे गेट के पास देखा था। यह बात शनिवार सुबह ही सामने आई है। आरिफ ने कहा कि हमने रिश्तेदारी, दोस्तों और आसपास के सभी इलाकों में बच्चे की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
-- -- -- -- -- -- --
परिजन 10 साल के बच्चे रोनिश की अपहरण की शिकायत लेकर आए हैं। शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्चे की तलाशी के लिए टीम गठित कर क्षेत्र में भेजी जा रही है। -महेंद्र यादव, प्रभारी, तिजारा

Trending Videos
रोनिश के पिता आरिफ ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। बच्चा हर रोज की तरह पढ़ने गया था लेकिन लौटते समय घर नहीं पहुंचा। उन्हें शक है कि किसी व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले को लेकर आरिफ ने तिजारा पुलिस को शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अपहरण की लिखित में शिकायत दी है। शिकायत में बताया है कि इससे पहले 5 अगस्त को भी रोनिश का अपहरण हो चुका था।
उस समय आसपास के ग्रामीणों ने मिलकपुरी के जंगलों से शोर-शराबा कर बच्चे को छुड़ाया था। बच्चे ने बताया था कि दो मुंह ढके लोग बाइक पर सवार होकर उसे अगवा कर ले गए थे।
परिवार के मुताबिक पूछताछ के दौरान पड़ोस के एक बच्चे ने खुलासा किया कि उसने रोनिश को शुक्रवार रात करीब 10 बजे गेट के पास देखा था। यह बात शनिवार सुबह ही सामने आई है। आरिफ ने कहा कि हमने रिश्तेदारी, दोस्तों और आसपास के सभी इलाकों में बच्चे की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिजन 10 साल के बच्चे रोनिश की अपहरण की शिकायत लेकर आए हैं। शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्चे की तलाशी के लिए टीम गठित कर क्षेत्र में भेजी जा रही है। -महेंद्र यादव, प्रभारी, तिजारा