{"_id":"68c5c3f43526440a0202c369","slug":"three-players-from-haibatpur-will-participate-in-the-rowing-competition-in-the-asian-championship-rewari-news-c-199-1-jnd1002-140856-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: एशियन चैंपियनशिप में हैबतपुर के तीन खिलाड़ी रोइंग प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: एशियन चैंपियनशिप में हैबतपुर के तीन खिलाड़ी रोइंग प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
विज्ञापन

13जेएनडी12-एशियन चैंपियनशिप के लिए तैयारी करते हुए खिलाड़ी सुमन व किरण। स्रोत कोच
विज्ञापन
जींद। 13 से 19 अक्तूबर तक वियतनाम में होने वाली सीनियर रोइंग एशियन चैंपियनशिप में हैबतपुर स्थित रोइंग एकेडमी के तीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें दो महिला खिलाड़ी शामिल हैं। लक्ष्य लाइट वेट क्वॉड पुल इवेंट, सुमन वूमेन पेयर इवेंट और किरण वूमेन फॉर इवेंट में हिस्सा लेंगी।
कोच चांद चहल ने कहा कि रोइंग में हरियाणा के खिलाड़ियों में तीन ओलिपियन हुए हैं जिसमें दो अर्जुन अवॉर्डी शामिल है। उन्होंने कहा कि हर एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडल जीता है। आगामी एशियन गेम्स और ओलंपिक में भी उन्हें उम्मीद है कि रोइंग में और भी बेहतर परिणाम आएंगे।
उन्होंने कहा कि यह सब प्रयास हरियाणा रोइंग एसोसिएशन और जींद में रोइंग एकेडमी के प्रयासों से संभव हो रहा है। ओलंपिक खेल के अंदर रोइंग में खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा है। अगर हरियाणा सरकार रोइंग खेल के लिए बाकी खेलों की तरह मदद करे तो खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
एसोसिएशन सचिव कमला दलाल और कोच चांद चहल ने कहा कि सरकार से उम्मीद है कि खिलाड़ियों की समस्या सुने और इस खेल की तरफ ध्यान दें
नेशनल गेम्स में किरण ने जीते कई मेडल
कोच चांद चहल ने बताया कि किरण पहले एशियन गेम्स और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में खेली है। नेशनल गेम्स में एक गोल्ड, तीन सिल्वर व एक ब्रांज मेडल है। वहीं नेशनल चैंपियनशिप में चार गोल्ड, दो सिल्वर व एक ब्रांज मेडल जीता है। 2022 एशियन गेम्स खेलने के बाद अभी तक भी नौकरी नहीं मिली है जबकि सभी जॉब पैमानों पर खरी है।
जूनियर एशिया में सुमन ने दिखाया है दमखम
सुमन देवी का जूनियर एशिया में गोल्ड मेडल, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में पार्टिसिपेट, नेशनल गेम्स में दो गोल्ड, दो सिल्वर मेडल व नैशनल चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल हैं। अब सरकार से नौकरी की उम्मीद लगाए हुए है लेकिन अभी तक निराशा ही हाथ लगी है।
लक्ष्य आर्मी में हवलदार के पद तैनात
लक्ष्य जूनियर एशिया में गोल्ड मेडल, सीनियर ऑस्ट्रेलिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और नेशनल गेम्स में दो सिल्वर, एक ब्रांज मेडल व नेशनल चैंपियनशिप में एक गोल्ड, दो सिल्वर व एक ब्रांज मेडल जीते हैं। अब वह आर्मी में हवलदार के पद पर जॉब मिला है।

Trending Videos
कोच चांद चहल ने कहा कि रोइंग में हरियाणा के खिलाड़ियों में तीन ओलिपियन हुए हैं जिसमें दो अर्जुन अवॉर्डी शामिल है। उन्होंने कहा कि हर एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडल जीता है। आगामी एशियन गेम्स और ओलंपिक में भी उन्हें उम्मीद है कि रोइंग में और भी बेहतर परिणाम आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि यह सब प्रयास हरियाणा रोइंग एसोसिएशन और जींद में रोइंग एकेडमी के प्रयासों से संभव हो रहा है। ओलंपिक खेल के अंदर रोइंग में खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा है। अगर हरियाणा सरकार रोइंग खेल के लिए बाकी खेलों की तरह मदद करे तो खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
एसोसिएशन सचिव कमला दलाल और कोच चांद चहल ने कहा कि सरकार से उम्मीद है कि खिलाड़ियों की समस्या सुने और इस खेल की तरफ ध्यान दें
नेशनल गेम्स में किरण ने जीते कई मेडल
कोच चांद चहल ने बताया कि किरण पहले एशियन गेम्स और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में खेली है। नेशनल गेम्स में एक गोल्ड, तीन सिल्वर व एक ब्रांज मेडल है। वहीं नेशनल चैंपियनशिप में चार गोल्ड, दो सिल्वर व एक ब्रांज मेडल जीता है। 2022 एशियन गेम्स खेलने के बाद अभी तक भी नौकरी नहीं मिली है जबकि सभी जॉब पैमानों पर खरी है।
जूनियर एशिया में सुमन ने दिखाया है दमखम
सुमन देवी का जूनियर एशिया में गोल्ड मेडल, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में पार्टिसिपेट, नेशनल गेम्स में दो गोल्ड, दो सिल्वर मेडल व नैशनल चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल हैं। अब सरकार से नौकरी की उम्मीद लगाए हुए है लेकिन अभी तक निराशा ही हाथ लगी है।
लक्ष्य आर्मी में हवलदार के पद तैनात
लक्ष्य जूनियर एशिया में गोल्ड मेडल, सीनियर ऑस्ट्रेलिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और नेशनल गेम्स में दो सिल्वर, एक ब्रांज मेडल व नेशनल चैंपियनशिप में एक गोल्ड, दो सिल्वर व एक ब्रांज मेडल जीते हैं। अब वह आर्मी में हवलदार के पद पर जॉब मिला है।