{"_id":"694443be70a23037e603b73c","slug":"105-students-displayed-their-talent-with-science-models-rewari-news-c-198-1-fth1001-230620-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: 105 विद्यार्थियों ने विज्ञान मॉडल के साथ दिखाई प्रतिभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: 105 विद्यार्थियों ने विज्ञान मॉडल के साथ दिखाई प्रतिभा
विज्ञापन
कार्यक्रम में एक मंच पर आए विद्यार्थी व शिक्षक। स्रोत : स्कूल
विज्ञापन
रेवाड़ी। पीथड़ावास स्थित मॉडल स्कूल में बुधवार को जिलास्तरीय एवं राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी खंडों से कुल 105 विद्यार्थियों ने अपने-अपने विज्ञान मॉडलों के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
एनसीईआरटी गुरुग्राम से विषय विशेषज्ञ संजय कौशिक भी कार्यक्रम में पहुंचे। प्रदर्शनी के लिए सात सदस्यीय निर्णायक मंडल गठित किया गया। इसमें डायट से रितु एवं जितेंद्र सिंह के साथ सुषमा (पीजीटी गणित), सोनिया (पीजीटी बायोलॉजी), संदीप धनकर (पीजीटी केमिस्ट्री), कैलाश यादव (पीजीटी केमिस्ट्री) और रवि प्रकाश (पीजीटी फिजिक्स) शामिल रहे।
निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों के मॉडलों का मूल्यांकन वैज्ञानिक सोच, प्रस्तुति एवं नवाचार के आधार पर किया। कार्यक्रम के दौरान नाहड़ स्कूल के विज्ञान अध्यापक कृष्ण भारद्वाज ने प्रेरणादायक कविता की प्रस्तुति की। अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने में सहायक बताया।
प्रदर्शनी में चयनित विद्यार्थी आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में टोनी, गौरव, अरशद, मिनाक्षी, अनुशका, वर्णिका, रविश को प्रथम स्थाम मिला।
इस दौरान प्रदर्शनी में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, मॉडल स्कूल पिथड़ावास के प्राचार्य अजय कुमार, पीएमश्री स्कूल खोरी के प्राचार्य ब्रह्म प्रकाश यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ व कार्यक्रम की नोडल अधिकारी रेनू यादव और जिला गणित विशेषज्ञ अशोक नामवाल मौजूद रहे।
Trending Videos
एनसीईआरटी गुरुग्राम से विषय विशेषज्ञ संजय कौशिक भी कार्यक्रम में पहुंचे। प्रदर्शनी के लिए सात सदस्यीय निर्णायक मंडल गठित किया गया। इसमें डायट से रितु एवं जितेंद्र सिंह के साथ सुषमा (पीजीटी गणित), सोनिया (पीजीटी बायोलॉजी), संदीप धनकर (पीजीटी केमिस्ट्री), कैलाश यादव (पीजीटी केमिस्ट्री) और रवि प्रकाश (पीजीटी फिजिक्स) शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों के मॉडलों का मूल्यांकन वैज्ञानिक सोच, प्रस्तुति एवं नवाचार के आधार पर किया। कार्यक्रम के दौरान नाहड़ स्कूल के विज्ञान अध्यापक कृष्ण भारद्वाज ने प्रेरणादायक कविता की प्रस्तुति की। अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने में सहायक बताया।
प्रदर्शनी में चयनित विद्यार्थी आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में टोनी, गौरव, अरशद, मिनाक्षी, अनुशका, वर्णिका, रविश को प्रथम स्थाम मिला।
इस दौरान प्रदर्शनी में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, मॉडल स्कूल पिथड़ावास के प्राचार्य अजय कुमार, पीएमश्री स्कूल खोरी के प्राचार्य ब्रह्म प्रकाश यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ व कार्यक्रम की नोडल अधिकारी रेनू यादव और जिला गणित विशेषज्ञ अशोक नामवाल मौजूद रहे।