{"_id":"693dae789356f529050f44d0","slug":"a-bike-rally-was-organized-to-raise-awareness-among-people-about-traffic-rules-rewari-news-c-198-1-rew1001-230354-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बाइक रैली से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बाइक रैली से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
ट्रैफिक नियमों की शपथ लेते पुलिस टीम व लोग। संवाद
विज्ञापन
भिवाड़ी। राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार को भिवाड़ी में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम किया। इस दौरान परिवहन विभाग कार्यालय से खीजूरीवास टोल तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी बाइक रैली निकाली गई।
रैली में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारी सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन से राहगीरों को सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया। परिवहन विभाग के अधिकारी राजवीर चौधरी ने बताया कि अभियान के दौरान यातायात पुलिस, पर्यावरण विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
चौधरी ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता पैदा करना है ताकि वे इसे अपने जीवन में स्थायी रूप से अपनाएं। इससे न केवल खुद को, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। निजी स्कूलों द्वारा बिना बाल वाहिनी रजिस्ट्रेशन के वाहनों का उपयोग करने के मुद्दे पर अधिकारी ने कहा कि सभी निजी स्कूलों को इस संबंध में समझाया जा रहा है और समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही है। यदि कोई स्कूल नहीं मानता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी, यातायात प्रभारी संजय शर्मा, परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी तथा शहर के बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
Trending Videos
रैली में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारी सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन से राहगीरों को सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया। परिवहन विभाग के अधिकारी राजवीर चौधरी ने बताया कि अभियान के दौरान यातायात पुलिस, पर्यावरण विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौधरी ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता पैदा करना है ताकि वे इसे अपने जीवन में स्थायी रूप से अपनाएं। इससे न केवल खुद को, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। निजी स्कूलों द्वारा बिना बाल वाहिनी रजिस्ट्रेशन के वाहनों का उपयोग करने के मुद्दे पर अधिकारी ने कहा कि सभी निजी स्कूलों को इस संबंध में समझाया जा रहा है और समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही है। यदि कोई स्कूल नहीं मानता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी, यातायात प्रभारी संजय शर्मा, परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी तथा शहर के बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।