{"_id":"6946fbf28ed92c811305884f","slug":"women-shooters-won-two-medals-at-the-national-shooting-championships-rewari-news-c-198-1-rew1001-230720-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नेशनल शूटिंग में महिला शूटरों ने जीते दो पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नेशनल शूटिंग में महिला शूटरों ने जीते दो पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
पदक मिलने पर खुशी जाहिर करतीं चहक यादव और सुषमा यादव। स्रोत : कोच
विज्ञापन
रेवाड़ी। 11 दिसंबर से दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में रेवाड़ी की महिला शूटरों ने हरियाणा का मान बढ़ाया है। चहक यादव और सुषमा यादव ने हरियाणा की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया।
दोनों खिलाड़ीं कोच रमन राव के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही हैं। रमन राव ने बताया कि सुषमा यादव ने 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर वुमेन वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में दिल्ली की खिलाड़ी को दूसरा स्थान और महाराष्ट्र की खिलाड़ी को तीसरा स्थान मिला।
वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ वर्ग में हरियाणा की टीम का हिस्सा रही चहक यादव ने रजत पदक प्राप्त किया। अकादमी की कुल 16 महिला खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में चयनित थीं और सभी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
इनमें से 11 महिला खिलाड़ी इंटरनेशनल सेलेक्शन ट्रायल के लिए भी क्वालीफाई हुईं, जो रेवाड़ी और हरियाणा के लिए गर्व की बात है। अकादमी की 13 वर्षीय सिध्या सिंह ने सब यूथ महिला वर्ग में 600 में से 570 का स्कोर हासिल कर सातवां स्थान प्राप्त किया।
Trending Videos
दोनों खिलाड़ीं कोच रमन राव के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही हैं। रमन राव ने बताया कि सुषमा यादव ने 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर वुमेन वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में दिल्ली की खिलाड़ी को दूसरा स्थान और महाराष्ट्र की खिलाड़ी को तीसरा स्थान मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ वर्ग में हरियाणा की टीम का हिस्सा रही चहक यादव ने रजत पदक प्राप्त किया। अकादमी की कुल 16 महिला खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में चयनित थीं और सभी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
इनमें से 11 महिला खिलाड़ी इंटरनेशनल सेलेक्शन ट्रायल के लिए भी क्वालीफाई हुईं, जो रेवाड़ी और हरियाणा के लिए गर्व की बात है। अकादमी की 13 वर्षीय सिध्या सिंह ने सब यूथ महिला वर्ग में 600 में से 570 का स्कोर हासिल कर सातवां स्थान प्राप्त किया।