{"_id":"6946f92bf61ce09bf406481d","slug":"one-should-not-surrender-to-evil-sdm-rewari-news-c-198-1-rew1001-230712-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"बुराई के आगे नहीं झुकना चाहिए : एसडीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बुराई के आगे नहीं झुकना चाहिए : एसडीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन
चार साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान और वीरता की गाथा को सैंड आर्ट शो के माध्यम से प्रदर्शित करते
विज्ञापन
रेवाड़ी। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (रेवाड़ी) में सैंड आर्ट शो (रेत कला प्रदर्शनी) और जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम सुरेश कुमार ने दीप जलाकर किया।
एनसीबी प्रोडक्शन के सैंड आर्टिस्ट मनीषा स्वर्णकार ने रेत कला को बड़ी स्क्रीन के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह के शौर्य, संघर्ष और बलिदान से जुड़े ऐतिहासिक प्रसंगों को प्रस्तुत किया। स्क्रीन पर उकेरे गए दृश्यों ने विद्यार्थियों को साहिबजादों के संघर्षपूर्ण जीवन और अदम्य साहस से परिचित कराया।
एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि चार साहिबजादों की वीरगाथा से समाज के सभी वर्गों विशेषकर युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को वीर साहिबजादों के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। जीवन में सच्चाई का साथ देते हुए बुराई के आगे नहीं झुकना चाहिए। वहीं विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा, प्रिंसिपल मोनिका यादव, अधीक्षक हितेश कुमार, सैंड ऑफ आर्ट टीम से राजेश जोशी, प्रवक्ता पूनम यादव, अनिल यादव, मंच संचालक सुधीर यादव आदि शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
-- -- -- -- -
सैंड आर्ट के माध्यम से जीवंत दृश्य दिखाए
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सैंड ऑफ आर्ट शो में खालसा पंथ की स्थापना के बाद की ऐतिहासिक घटनाओं, मुगल सत्ता के साथ संघर्ष, 1705 के युद्ध प्रसंग, गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा आनंदपुर साहिब त्यागने, सरसा नदी पर परिवार के बिछड़ने तथा माता गुजरी और छोटे साहिबजादों की गिरफ्तारी जैसे मार्मिक क्षण सैंड आर्ट के माध्यम से दिखाए गए।
-- -- -- -- -- --
Trending Videos
एनसीबी प्रोडक्शन के सैंड आर्टिस्ट मनीषा स्वर्णकार ने रेत कला को बड़ी स्क्रीन के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह के शौर्य, संघर्ष और बलिदान से जुड़े ऐतिहासिक प्रसंगों को प्रस्तुत किया। स्क्रीन पर उकेरे गए दृश्यों ने विद्यार्थियों को साहिबजादों के संघर्षपूर्ण जीवन और अदम्य साहस से परिचित कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि चार साहिबजादों की वीरगाथा से समाज के सभी वर्गों विशेषकर युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को वीर साहिबजादों के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। जीवन में सच्चाई का साथ देते हुए बुराई के आगे नहीं झुकना चाहिए। वहीं विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा, प्रिंसिपल मोनिका यादव, अधीक्षक हितेश कुमार, सैंड ऑफ आर्ट टीम से राजेश जोशी, प्रवक्ता पूनम यादव, अनिल यादव, मंच संचालक सुधीर यादव आदि शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सैंड आर्ट के माध्यम से जीवंत दृश्य दिखाए
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सैंड ऑफ आर्ट शो में खालसा पंथ की स्थापना के बाद की ऐतिहासिक घटनाओं, मुगल सत्ता के साथ संघर्ष, 1705 के युद्ध प्रसंग, गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा आनंदपुर साहिब त्यागने, सरसा नदी पर परिवार के बिछड़ने तथा माता गुजरी और छोटे साहिबजादों की गिरफ्तारी जैसे मार्मिक क्षण सैंड आर्ट के माध्यम से दिखाए गए।

चार साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान और वीरता की गाथा को सैंड आर्ट शो के माध्यम से प्रदर्शित करते