{"_id":"6946f8c3abee8a030802cfbc","slug":"constitutional-institutions-are-being-misused-captain-ajay-rewari-news-c-198-1-rew1001-230735-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"सांविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा : कैप्टन अजय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सांविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा : कैप्टन अजय
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन
सद्भाव यात्रा में कांग्रेस नेता अपनी आवाज उठाते। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। पूर्व सांसद चौधरी बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा ने शनिवार को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के नेतृत्व में यह यात्रा नाईवाली चौक से प्रारंभ हुई जो झज्जर चौक, आजाद चौक, मीरपुर, तुर्कियावास और ततारपुर ढाकिया तक पहुंची।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में सांवैधानिक संस्थाओं का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जाता है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक प्रवृत्ति है।
कैप्टन यादव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत ने संज्ञान लेने से साफ इनकार कर दिया जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मामला तथ्यहीन था। इसके बावजूद वर्षों तक सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के माध्यम से राजनीतिक प्रताड़ना दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस मामले को तूफान बनाकर लोकतांत्रिक विपक्ष को बदनाम करने का प्रयास किया, लेकिन सच्चाई आखिरकार सामने आ गई।
उन्होंने आगे कहा कि वंदेमातरम केवल एक नारा नहीं बल्कि देश की आत्मा है। आज वोट चोरी, संस्थाओं के दुरुपयोग और नफरत की राजनीति के खिलाफ यह सद्भाव यात्रा जनता को सच से रूबरू कराने का माध्यम बन रही है। विश्वास है कि चौधरी बृजेंद्र सिंह की यह यात्रा रंग लाएगी और प्रदेश में लोकतंत्र को मजबूत करेगी।
इंसेट
समाज में जहर घोला जा रहा
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह इलाका बहादुरों की धरती है लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी समाज को तोड़ने का काम कर रही है। कभी 80-20 की राजनीति, कभी हिंदू-मुस्लिम, कभी जाट–नान जाट और कभी अहीर–नान अहीर के नाम पर समाज में जहर घोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति न तो प्रजातंत्र के लिए ठीक है और न ही आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए। चुनाव में अभी चार साल का समय है, हम वोट की बात नहीं कर रहे, लेकिन भाजपा लगातार नफरत फैला रही है। जनता को चाहिए कि वह इस राजनीति को पहचाने और अपने बच्चों, युवाओं और समाज के भविष्य के बारे में गंभीरता से सोचे।
इंसेट
सरकार नफरत और झूठ की राजनीति के सहारे खड़ी है : बृजेंद्र
चौधरी बृजेंद्र सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की अधिकांश आबादी गांवों में रहती है और गांवों में शुरू से हर बिरादरी के लोग मिल-जुलकर रहते आए हैं। अहीरवाल वीरों की भूमि है, जहां से देश की रक्षा के लिए सबसे अधिक युवा सेना में भर्ती होते हैं। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक इस क्षेत्र के लोगों ने देश के लिए शहादत दी है।
उन्होंने कहा कि मुझे सौभाग्य है कि रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में मुझे अपार जनसमर्थन मिल रहा है। सद्भाव यात्रा का उद्देश्य किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज को जोड़ना और भाईचारे को मजबूत करना है। भाजपा की सरकार नफरत और झूठ की राजनीति के सहारे खड़ी है, जबकि यह यात्रा सच्चाई और एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ रही है।
Trending Videos
कैप्टन अजय सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में सांवैधानिक संस्थाओं का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जाता है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक प्रवृत्ति है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैप्टन यादव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत ने संज्ञान लेने से साफ इनकार कर दिया जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मामला तथ्यहीन था। इसके बावजूद वर्षों तक सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के माध्यम से राजनीतिक प्रताड़ना दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस मामले को तूफान बनाकर लोकतांत्रिक विपक्ष को बदनाम करने का प्रयास किया, लेकिन सच्चाई आखिरकार सामने आ गई।
उन्होंने आगे कहा कि वंदेमातरम केवल एक नारा नहीं बल्कि देश की आत्मा है। आज वोट चोरी, संस्थाओं के दुरुपयोग और नफरत की राजनीति के खिलाफ यह सद्भाव यात्रा जनता को सच से रूबरू कराने का माध्यम बन रही है। विश्वास है कि चौधरी बृजेंद्र सिंह की यह यात्रा रंग लाएगी और प्रदेश में लोकतंत्र को मजबूत करेगी।
इंसेट
समाज में जहर घोला जा रहा
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह इलाका बहादुरों की धरती है लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी समाज को तोड़ने का काम कर रही है। कभी 80-20 की राजनीति, कभी हिंदू-मुस्लिम, कभी जाट–नान जाट और कभी अहीर–नान अहीर के नाम पर समाज में जहर घोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति न तो प्रजातंत्र के लिए ठीक है और न ही आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए। चुनाव में अभी चार साल का समय है, हम वोट की बात नहीं कर रहे, लेकिन भाजपा लगातार नफरत फैला रही है। जनता को चाहिए कि वह इस राजनीति को पहचाने और अपने बच्चों, युवाओं और समाज के भविष्य के बारे में गंभीरता से सोचे।
इंसेट
सरकार नफरत और झूठ की राजनीति के सहारे खड़ी है : बृजेंद्र
चौधरी बृजेंद्र सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की अधिकांश आबादी गांवों में रहती है और गांवों में शुरू से हर बिरादरी के लोग मिल-जुलकर रहते आए हैं। अहीरवाल वीरों की भूमि है, जहां से देश की रक्षा के लिए सबसे अधिक युवा सेना में भर्ती होते हैं। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक इस क्षेत्र के लोगों ने देश के लिए शहादत दी है।
उन्होंने कहा कि मुझे सौभाग्य है कि रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में मुझे अपार जनसमर्थन मिल रहा है। सद्भाव यात्रा का उद्देश्य किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज को जोड़ना और भाईचारे को मजबूत करना है। भाजपा की सरकार नफरत और झूठ की राजनीति के सहारे खड़ी है, जबकि यह यात्रा सच्चाई और एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ रही है।