बावल। बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने वीरवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों को विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान उठाया।
विधायक कृष्ण कुमार ने कहा कि बावल क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी शहीद राव तुलाराम के नाम से स्टेडियम, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय से बनवाया जाए। स्वतंत्रता सेनानी के नाम से चौक का निर्माण भी करवाया जाए। इसके साथ-साथ विधायक ने बावल में पॉलिटेक्निकल कॉलेज, आईटीआई, 32 केवी सब स्टेशन बनाने की मांग उठाई।
इसके अलावा बावल म्युनिसिपल कमेटी के विस्तार, बावल मार्केट कमेटी बनाने, सब यार्ड से प्रिंसिपल यार्ड बनाने, बनीपुर चौक से बावल बाईपास बनाने और खोल क्षेत्र में महाविद्यालय बनाने की मांग भी विधानसभा में रखी।
विधायक ने ड्योढ़ी और करनावास सहित अन्य गांवों में जलभराव वाले गांवों की परेशानी दूर करने की मांग को भी प्रमुखता के साथ उठाया। विधायक ने कहा कि बावल क्षेत्र के विकास के लिए वह संकल्पित हैं और लगातार विकास कार्य करवाकर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है।