{"_id":"6941a3ddc518798f990d468f","slug":"a-young-man-has-been-arrested-on-charges-of-defrauding-someone-of-rs-2854-lakh-rewari-news-c-198-1-rew1001-230522-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: 28.54 लाख रुपये की ठगी के आरोप में युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: 28.54 लाख रुपये की ठगी के आरोप में युवक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
आरोपी हेमंत पांडे
विज्ञापन
रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने शहर के एक व्यापारी से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफे का लालच देकर 28.54 लाख रुपये की ठगी के आरोप में यूपी के जिला चंदौली के गांव करोती निवासी हेमंत पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 25 अगस्त को मोहल्ला नई आबादी निवासी व्यापारी योगेश गोयल ने शिकायत में बताया था कि इंटरनेट पर ऑनलाइन ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा का विज्ञापन देखने के बाद उस पर दिए गए नंबरों पर संपर्क किया था। बातचीत के बाद उसे बताया गया कि उनकी साइट पर पैसा निवेश करने पर ब्याज व बोनस मिलेगा।
उसे इस बात के लिए भी आश्वस्त किया गया कि साइट पर कोई फ्रॉड नहीं होगा। इसके बाद उसका एक वैलेट बनवाया गया जिसमें उसने 17 अगस्त को 10 लाख रुपये निवेश कर दिए। यह रकम जमा कराने के बाद उसे बताया गया कि उसका 4 लाख रुपये का मुनाफा वैलेट में आ गया है। अब उसके खाते में राशि 14 लाख हो गई है। राशि निकालने के लिए उसे 10 लाख रुपये और जमा कराने होंगे।
उसने यह राशि भी जमा करा दी। उसे बताया गया कि अब उसका बोनस और मुनाफा बढ़कर 30 लाख रुपये हो गया है। इसे निकालने के लिए जीएसटी सहित 8,54,430 रुपये और जमा कराने होंगे। उसने यह राशि भी जमा करा दी। जब उसने अपने वैलेट से यह राशि निकालने का प्रयास किया तो उसे और पैसे जमा कराने के लिए कहा। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। उससे बार-बार खातों में पैसे ट्रांसफर कराते हुए कुल 28 लाख 54 हजार 430 रुपये की साइबर ठगी की हो गई है।
इंसेट
हेमंत पांडे ने बैंक खाता कराया था उपलब्ध
पुलिस ने दो आरोपी यूपी के जिला चंदौली के गांव ओयरचक खुरहट सैयादराजा निवासी लियाकत व पंजाब के जिला मोहाली के गांव कान्सल निवासी जाफर खान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी लियाकत के खाते में ठगी के 10 लाख व जाफर खान के खाते में ठगी के 8 लाख 54 हजार 430 रुपये ट्रांसफर हुए थे। इस मामले में पुलिस ने अब हेमंत पांडे को भी गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत पांडे ने आरोपी लियाकत का बैंक खाता साइबर ठगों को उपलब्ध कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका अदा की थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
Trending Videos
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 25 अगस्त को मोहल्ला नई आबादी निवासी व्यापारी योगेश गोयल ने शिकायत में बताया था कि इंटरनेट पर ऑनलाइन ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा का विज्ञापन देखने के बाद उस पर दिए गए नंबरों पर संपर्क किया था। बातचीत के बाद उसे बताया गया कि उनकी साइट पर पैसा निवेश करने पर ब्याज व बोनस मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे इस बात के लिए भी आश्वस्त किया गया कि साइट पर कोई फ्रॉड नहीं होगा। इसके बाद उसका एक वैलेट बनवाया गया जिसमें उसने 17 अगस्त को 10 लाख रुपये निवेश कर दिए। यह रकम जमा कराने के बाद उसे बताया गया कि उसका 4 लाख रुपये का मुनाफा वैलेट में आ गया है। अब उसके खाते में राशि 14 लाख हो गई है। राशि निकालने के लिए उसे 10 लाख रुपये और जमा कराने होंगे।
उसने यह राशि भी जमा करा दी। उसे बताया गया कि अब उसका बोनस और मुनाफा बढ़कर 30 लाख रुपये हो गया है। इसे निकालने के लिए जीएसटी सहित 8,54,430 रुपये और जमा कराने होंगे। उसने यह राशि भी जमा करा दी। जब उसने अपने वैलेट से यह राशि निकालने का प्रयास किया तो उसे और पैसे जमा कराने के लिए कहा। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। उससे बार-बार खातों में पैसे ट्रांसफर कराते हुए कुल 28 लाख 54 हजार 430 रुपये की साइबर ठगी की हो गई है।
इंसेट
हेमंत पांडे ने बैंक खाता कराया था उपलब्ध
पुलिस ने दो आरोपी यूपी के जिला चंदौली के गांव ओयरचक खुरहट सैयादराजा निवासी लियाकत व पंजाब के जिला मोहाली के गांव कान्सल निवासी जाफर खान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी लियाकत के खाते में ठगी के 10 लाख व जाफर खान के खाते में ठगी के 8 लाख 54 हजार 430 रुपये ट्रांसफर हुए थे। इस मामले में पुलिस ने अब हेमंत पांडे को भी गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत पांडे ने आरोपी लियाकत का बैंक खाता साइबर ठगों को उपलब्ध कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका अदा की थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।