रेवाड़ी। एडीसी राहुल मोदी ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं की सुनवाई की। गांव बेरली कलां में फिरनी व अन्य स्थानों पर कूड़ा कर्कट और ईंधन डालने संबंधित शिकायत पर डीडीपीओ को कार्रवाई करते हुए हटवाने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।
सेक्टर-4 कॉम्प्लेक्स के नजदीक रेहड़ी व खोखा संचालकों की ओर से किए अवैध कब्जे की शिकायत पर एचएसवीपी के अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं रामसिंहपुरा की गली नंबर-13 में बिजली के पोल लगवाने संबंधी शिकायत पर जांच कर आवश्यकता अनुसार पोल लगवाने के बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके अलावा पेंशन, परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी और पुलिस संबंधित शिकायतों पर भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता से निवारण करवाने के निर्देश दिए।
एडीसी ने कहा कि सोमवार और वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं। इस मौके पर नगराधीश जितेंद्र कुमार व डीएसपी जोगिंद्र शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।