{"_id":"69444363097fabcbdb0689e5","slug":"as-the-cold-increases-demand-for-woolen-clothes-increases-jacket-market-booms-rewari-news-c-198-1-fth1001-230618-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: ठंड बढ़ते ही ऊनी कपड़ों की बढ़ी मांग, जैकेट बाजार में तेजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: ठंड बढ़ते ही ऊनी कपड़ों की बढ़ी मांग, जैकेट बाजार में तेजी
विज्ञापन
ब्रास मार्केट के पास जैकेट की खरीदारी करते लोग। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। शहर में ठंड के साथ ही बाजारों में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है। सर्दी से बचाव के लिए लोग ऊनी ब्लेजर, जैकेट, जर्सी, ऊनी टी-शर्ट और फुल जैकेट की खरीदारी में जुट गए हैं। ग्राहकों की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने नए और आकर्षक डिजाइनों का स्टॉक पहले ही मंगवा लिया है।
इस समय बाजार में 50 से अधिक तरह के डिजाइन उपलब्ध हैं जिनमें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग वैरायटी शामिल है। नाईवाली चौक के दुकानदार राजेंद्र सैनी ने बताया कि दिसंबर से जनवरी तक पड़ने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए तैयारियां पहले से कर ली गई हैं ताकि ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार विकल्प आसानी से मिल सकें।
इस बार हल्के वजन के साथ ज्यादा गर्माहट देने वाली जैकेट और ट्रेंडी ऊनी टी-शर्ट ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। बावल मार्ग के दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि फैशन के साथ-साथ क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बढ़ती खरीदारी के चलते बाजारों में रौनक लौट आई है और व्यापारियों को आने वाले दिनों में बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।
-- -- -- -- -- -- --
जैकेट बाजार में बढ़ी रौनक, कारोबार में उछाल
ब्रास मार्केट के कपड़ा व्यापारी जतिन का कहना है कि कुछ दिनों से बिक्री में उछाल देखने को मिला है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार जैकेट की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं भाड़ावास स्थित दुकानदार विपिन सैनी ने बताया कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, जैकेट बाजार में और तेजी आएगी व कारोबार में और भी उछाल आएगा। अब सिर्फ गर्म कपड़े नहीं, बल्कि फैशन के अनुरूप जैकेट खरीदना पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए वे नए डिजाइनों, ब्रांडेड स्टाइल्स और किफायती दामों में बड़ी रेंज उपलब्ध करा रहे हैं। ग्राहक भी अपनी पसंद के अनुरूप जैकेट चुनने के लिए अनेक दुकानों का रुख कर रहे हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -
बाजार में इस दाम से बिक रहे जैकेट
जैकेट के प्रकार-- कीमतें
स्कूल जैकेट-- 350 से 800 रुपये तक
कार्टून प्रिंट हुडी-- 300 से 1000 रुपये तक
हुडी जैकेट-- 600 से 2000 रुपये तक
स्पोर्ट्स जैकेट-- 700 से 1500 रुपये तक
विंटर फैंसी जैकेट-- 900 से 2000 रुपये तक
लॉन्ग जैकेट-- 1200 से 2500 रुपये तक
लेदर जैकेट-- 1500 से 6000 रुपये तक
Trending Videos
इस समय बाजार में 50 से अधिक तरह के डिजाइन उपलब्ध हैं जिनमें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग वैरायटी शामिल है। नाईवाली चौक के दुकानदार राजेंद्र सैनी ने बताया कि दिसंबर से जनवरी तक पड़ने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए तैयारियां पहले से कर ली गई हैं ताकि ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार विकल्प आसानी से मिल सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार हल्के वजन के साथ ज्यादा गर्माहट देने वाली जैकेट और ट्रेंडी ऊनी टी-शर्ट ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। बावल मार्ग के दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि फैशन के साथ-साथ क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बढ़ती खरीदारी के चलते बाजारों में रौनक लौट आई है और व्यापारियों को आने वाले दिनों में बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।
जैकेट बाजार में बढ़ी रौनक, कारोबार में उछाल
ब्रास मार्केट के कपड़ा व्यापारी जतिन का कहना है कि कुछ दिनों से बिक्री में उछाल देखने को मिला है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार जैकेट की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं भाड़ावास स्थित दुकानदार विपिन सैनी ने बताया कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, जैकेट बाजार में और तेजी आएगी व कारोबार में और भी उछाल आएगा। अब सिर्फ गर्म कपड़े नहीं, बल्कि फैशन के अनुरूप जैकेट खरीदना पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए वे नए डिजाइनों, ब्रांडेड स्टाइल्स और किफायती दामों में बड़ी रेंज उपलब्ध करा रहे हैं। ग्राहक भी अपनी पसंद के अनुरूप जैकेट चुनने के लिए अनेक दुकानों का रुख कर रहे हैं।
बाजार में इस दाम से बिक रहे जैकेट
जैकेट के प्रकार
स्कूल जैकेट
कार्टून प्रिंट हुडी
हुडी जैकेट
स्पोर्ट्स जैकेट
विंटर फैंसी जैकेट
लॉन्ग जैकेट
लेदर जैकेट