सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Campaign: Illegal hoardings all over the city, banners abound, beauty is being tarnished

अभियान : शहर में चौतरफा अवैध होर्डिंग, बैनर की भरमार, खूबसूरती को लगा रहे दाग

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Updated Mon, 15 Dec 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
Campaign: Illegal hoardings all over the city, banners abound, beauty is being tarnished
बीएमजी मॉल के पास लगे अवैध होर्डिंग। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। शहर में चौतरफा अवैध होर्डिंग, पोस्टर व बैनर की भरमार है। नाईवाली चौक, झज्जर चौक, रेलवे चौक, धारूहेड़ा चुंगी, आंबेडकर चौक, सर्कुलर रोड हर जगह पर अवैध होर्डिंग व बैनर की भरमार है। हर जगह पर अवैध होर्डिंग ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। इस वजह से शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है।
Trending Videos

शहर को सुंदर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, मगर अवैध होर्डिंग ने सुंदरता पर बट्टा लगाने का काम किया है। हैरानी की बात है कि पूरे शहर में विज्ञापन लगाने के लिए 25 स्थान ही तय हैं। छोटे होर्डिंग की तो भरमार है। ऊपर-नीचे ही कई संस्थानों, राजनीतिक व कॉमर्शियल होर्डिंग लगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सरकुलर रोड पर बस स्टैंड से धारूहेड़ा चुंगी की ओर चलते हैं तो तकरीबन स्ट्रीट लाइटों के पोल पर होर्डिंग लटके नजर आते हैं। एक दो नहीं बल्कि इक्कट्ठे ही 4-5 होर्डिंग ऊपर-नीचे लटकाए हुए हैं। शहर में सभी जगह पर छोटे से लेकर बड़े-बड़े हाेर्डिंग लगे हुए हैं। नगर परिषद अधिकारी व कर्मचारी इनको नजरअंदाज कर रहे हैं।
जगह-जगह अवैध होर्डिंग लगने से सेक्टर, मॉडल टाउन, गोपाल देव चौक, दिल्ली रोड, बाइपास, अग्रसेन चौक, झज्जर चौक बावल रोड सहित काफी स्थानों की सुंदरता खराब हो रही है। लोग अपनी मनमर्जी की जगह होर्डिंग लगा रहे हैं। कई चौक चौराहे तो महापुरूषों के नाम के हैं, यहां पर भी यही स्थिति है।

तिरंगा लाइट्स को अवैध होर्डिंग पहुंचा रहे नुकसान
शहर में 45 लाख रुपये की लागत से लगी तिरंगा लाइट्स को अवैध होर्डिंग नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन तिरंगा लाइट्स को शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर परिषद की तरफ से विभिन्न खंभों पर लगाई गई है। शहर के अधिकतर ऐसे खंभों पर अवैध होर्डिंग लगे हुए हैं। होर्डिंग की वजह से जहां शहर की सुंदरता खराब हो रही है तो वहीं तिरंगा लाइटों को भी आने वाले समय में नुकसान पहुंच सकता है। तिरंगा लाइट शहर में हर मार्ग पर लगाई गई हैं जबकि अवैध होर्डिंग को हटाने को बड़े स्तर पर अभियान चलाने की बात भी पिछले दिनों कही गई थी। हालांकि, जमीनी स्तर पर कुछ खास नहीं हुआ। इससे जिला बदसूरती की ओर जा रहा है


ठोस कार्रवाई की जरूरत
सेक्टर 4 निवासी राजेंद्र ने बताया कि हर चौक चौराहे पर अवैध होर्डिंग लगे हुए हैं, जबकि शहर की सुंदरता पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। यह अवैध होर्डिंग सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं। मॉडल टाउन निवासी राजू कुमार ने बताया कि सालों से अवैध होर्डिंग लग रहे हैं, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इन पर ठोस कार्रवाई की जरूरत है।






अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए जल्द टीम को फील्ड में भेजा जाएगा। शहर की सुंदरता को बरकरार रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। अगर अभियान के बाद में भी अवैध होर्डिंग पाए जाएंगे, वहां पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

- पूनम यादव, चेयरपर्सन, नगर परिषद रेवाड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed