{"_id":"6935c09b2d1c944d090794c5","slug":"cool-winds-bring-cheer-to-the-footwear-market-bringing-smiles-to-shopkeepers-faces-rewari-news-c-198-1-fth1001-230031-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई फुटवियर बाजार में रौनक, दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई फुटवियर बाजार में रौनक, दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान
विज्ञापन
अकरम
विज्ञापन
रेवाड़ी। ठंड की दस्तक के साथ शहर के फुटवियर बाजारों में रौनक लौट आई है। सुबह-शाम के ठंडे मौसम ने लोगों को गर्म जूतों की खरीदारी के लिए आकर्षित किया है। बाजारों में महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भीड़ बढ़ गई है। ठंड के मौसम में लोगों की प्राथमिकता गर्म और आरामदायक फुटवियर पर होती है।
इस बार व्यापारियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी सहारा लिया है। कई दुकानें अपने प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने में लगी हुई हैं। सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोग घर बैठे ही जूतों का चयन कर सकते हैं जिससे दुकानदारों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है।
बाजार में फुटवियर की अलग-अलग शैलियों और डिजाइनों की खूब डिमांड देखने को मिल रही है। युवाओं में स्पोर्ट्स शूज, महिलाओं में स्टाइलिश बूट्स और बच्चों में गर्म जूतों की मांग सबसे अधिक है।
व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि इस बार का सीजन पिछले सालों की तुलना में अच्छा रहेगा और ठंड की बढ़ती शुरुआत से फुटवियर कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा। दुकानदारों का यह भी कहना है कि यदि ठंड जल्दी शुरू होती है तो बिक्री में और तेजी आएगी। उत्पादन लागत और ट्रांसपोर्टेशन खर्च बढ़ने के कारण जूतों की कीमतों में इस बार 10 से 15 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है।
-- -- -- -- -- --
कारोबार काफी अच्छा चल रहा
फुटवियर विक्रेता अकरम ने बताया कि ग्राहकों की पसंद के अनुसार स्टाइलिश और ट्रेंडी जूतों का स्टॉक पहले से ही तैयार कर लिया गया है। बाजारों में ऊनी जूते, फर वाले जूते, डिजाइनर जूते और बच्चों के लिए कार्टून प्रिंट वाले स्नीकर की मांग अधिक है। ठंड के सीजन में जूते की खरीदारी अधिक हो रही है। कारोबार काफी अच्छा चल रहा है।
-- -- -- -- -- -- --
फुटवियर की मांग, अलीगढ़ से आया स्टॉक
दुकानदार हाफिज का कहना है कि सभी फुटवियर का माल अलीगढ़ से मंगवाया गया है। महिलाओं के लिए खासतौर पर फैशनेबल और आरामदायक जूतों का स्टॉक रखा गया है। वहीं युवा वर्ग ट्रेंडी स्पोर्ट्स शूज की ओर अधिक आकर्षित हो रहा है। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के साथ ही खरीदारी और तेज होगी।
बाजार में इस दाम से बिक रहे फुटवियर
फुटवियर की वैरायटी-- दाम
ऊनी स्लीपर-- 250 से 400 रुपये
लेदर शूज-- 3 से 8 हजार रुपये
कार्टून प्रिंट स्नीकर-- 400 से 650 रुपये
ट्रेंडी स्पोर्ट्स शूज-- 1 हजार से 5 हजार रुपये
Trending Videos
इस बार व्यापारियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी सहारा लिया है। कई दुकानें अपने प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने में लगी हुई हैं। सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोग घर बैठे ही जूतों का चयन कर सकते हैं जिससे दुकानदारों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार में फुटवियर की अलग-अलग शैलियों और डिजाइनों की खूब डिमांड देखने को मिल रही है। युवाओं में स्पोर्ट्स शूज, महिलाओं में स्टाइलिश बूट्स और बच्चों में गर्म जूतों की मांग सबसे अधिक है।
व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि इस बार का सीजन पिछले सालों की तुलना में अच्छा रहेगा और ठंड की बढ़ती शुरुआत से फुटवियर कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा। दुकानदारों का यह भी कहना है कि यदि ठंड जल्दी शुरू होती है तो बिक्री में और तेजी आएगी। उत्पादन लागत और ट्रांसपोर्टेशन खर्च बढ़ने के कारण जूतों की कीमतों में इस बार 10 से 15 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है।
कारोबार काफी अच्छा चल रहा
फुटवियर विक्रेता अकरम ने बताया कि ग्राहकों की पसंद के अनुसार स्टाइलिश और ट्रेंडी जूतों का स्टॉक पहले से ही तैयार कर लिया गया है। बाजारों में ऊनी जूते, फर वाले जूते, डिजाइनर जूते और बच्चों के लिए कार्टून प्रिंट वाले स्नीकर की मांग अधिक है। ठंड के सीजन में जूते की खरीदारी अधिक हो रही है। कारोबार काफी अच्छा चल रहा है।
फुटवियर की मांग, अलीगढ़ से आया स्टॉक
दुकानदार हाफिज का कहना है कि सभी फुटवियर का माल अलीगढ़ से मंगवाया गया है। महिलाओं के लिए खासतौर पर फैशनेबल और आरामदायक जूतों का स्टॉक रखा गया है। वहीं युवा वर्ग ट्रेंडी स्पोर्ट्स शूज की ओर अधिक आकर्षित हो रहा है। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के साथ ही खरीदारी और तेज होगी।
बाजार में इस दाम से बिक रहे फुटवियर
फुटवियर की वैरायटी
ऊनी स्लीपर
लेदर शूज
कार्टून प्रिंट स्नीकर
ट्रेंडी स्पोर्ट्स शूज

अकरम

अकरम