{"_id":"6948375cb0c2281ad30ff27f","slug":"aravali-house-shines-in-math-quiz-at-seeha-school-rewari-news-c-198-1-rew1001-230765-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: सीहा स्कूल में गणित प्रश्नोत्तरी में छाया अरावली सदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: सीहा स्कूल में गणित प्रश्नोत्तरी में छाया अरावली सदन
विज्ञापन
सीहा स्कूल में आयोजित गणित प्रश्नोत्तरी के विजेताओं के साथ मुख्य अतिथि एवं स्टाफ। स्रोत : स्कूल
विज्ञापन
कुंड। गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणित सप्ताह के अंतर्गत चल रही विभिन्न गतिविधियों में गणित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। रामानुजन गणित क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में अरावली सदन ने विजेता रहकर नए कीर्तिमान स्थापित किए।
ग्राम पंचायत सीहा की सरपंच सरिता यादव की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने की। छात्रा अध्यापिका दीपिका यादव ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया।
विद्यालय के स्टाफ उप सचिव शशि कपूर ने बताया कि सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में अरावली सदन की टीमों ने विजेता रहकर अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया। सब जूनियर में हिमालय सदन, जूनियर में नीलगिरि सदन व सीनियर में शिवालिक सदन उपविजेता रहे।
गणित प्राध्यापक दिनेश कुमार, सतपाल सिंह और शक्ति सिंह विभिन्न वर्गों में क्विज मास्टर रहे। अध्यापिका मंजू शर्मा व रेखा यादव ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
Trending Videos
ग्राम पंचायत सीहा की सरपंच सरिता यादव की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने की। छात्रा अध्यापिका दीपिका यादव ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय के स्टाफ उप सचिव शशि कपूर ने बताया कि सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में अरावली सदन की टीमों ने विजेता रहकर अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया। सब जूनियर में हिमालय सदन, जूनियर में नीलगिरि सदन व सीनियर में शिवालिक सदन उपविजेता रहे।
गणित प्राध्यापक दिनेश कुमार, सतपाल सिंह और शक्ति सिंह विभिन्न वर्गों में क्विज मास्टर रहे। अध्यापिका मंजू शर्मा व रेखा यादव ने स्कोरर की भूमिका निभाई।