{"_id":"643ce41510daefaacc05126f","slug":"arvind-murder-mystery-solved-mother-daughter-together-with-two-others-executed-incident-2023-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: अरविंद हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, मां-बेटी ने दो अन्य के साथ मिल दिया वारदात को अंजाम, ये थी वजह","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rewari: अरविंद हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, मां-बेटी ने दो अन्य के साथ मिल दिया वारदात को अंजाम, ये थी वजह
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Mon, 17 Apr 2023 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार
रेवाड़ी के टेंपो चालक अरविंद की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। हत्यारों ने अरविंद की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को तिरपाल में लपेट कर जोहड़ में फेंक दिया था। अरविंद का टेंपो भी जोहड़ के पास ही खड़ा मिला था।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेवाड़ी के गांव रामगढ़ के रहने वाले टेंपो चालक अरविंद की हत्या की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। टेंपो चालक अरविंद की उसके ही घर में दो युवकों ने पत्नी और बेटी के सामने कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए मृतक की पत्नी व बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य युवकों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। दोनों युवक अरविंद की बेटी से मिलने के लिए उसके घर आते थे, जिसका अरविंद द्वारा विरोध किया जाता था। इसी विरोध के चलते दोनों युवकों ने उसकी हत्या कर दी।
विज्ञापन

Trending Videos
12 अप्रैल की रात को दिया था वारदात को अंजाम
गांव रामगढ़ निवासी अरविंद कुमार 12 अप्रैल की रात को टेंपो लेकर घर से निकले थे। शुक्रवार को उनका शव गांव गोकलगढ़ के जोहड़ से बरामद हुआ था। हत्यारों ने अरविंद की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को तिरपाल में लपेट कर जोहड़ में फेंक दिया था। अरविंद का टेंपो भी जोहड़ के पास ही खड़ा मिला था। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट करते हुए कुल्हाडी से गर्दन काटी थी
अरविंद की बेटी से दो युवक मिलने के लिए आते थे। दोनों के घर आने पर अरविंद को एतराज था। 12 अप्रैल को दोनों युवक फिर से उनके घर आ गए थे, जिसका अरविंद ने विरोध किया था। विरोध करने पर दोनों ने उनकी पत्नी राकेश देवी व बेटी प्रिया के सामने ही मारपीट करते हुए कुल्हाडी से गर्दन काट दी थी। आरोपी युवक गांव चिमनावास व गांव सहारनवास के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों आरोपी युवकों की भी तलाश कर रही है।