{"_id":"6944459a39b2696ed303c968","slug":"dc-orders-removal-of-dogs-and-animals-from-public-places-rewari-news-c-198-1-rew1001-230601-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: डीसी ने दिए आदेश-सार्वजनिक स्थानों से हटाए जाएंगे कुत्ते और पशु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: डीसी ने दिए आदेश-सार्वजनिक स्थानों से हटाए जाएंगे कुत्ते और पशु
विज्ञापन
अनाज मंडी मार्ग के किनारे खड़े पशु। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। सार्वजनिक स्थानों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, स्टेडियम व शिक्षण संस्थानों के आसपास कुत्ते और खुले में घूम रहे पशु आने वाले दिनों में नहीं दिखाई देंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना को लेकर डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में बैठक की।
उन्होंने निर्देश दिए कि इन जगहों को पूर्णत: कुत्तों और खुले घूम रहे पशुओं से मुक्त बनाया जाए। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले के सभी रोड भी कैटल फ्री बनाने को लेकर बातचीत की गई।
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी सहित समस्त शिक्षण संस्थान परिसर में सर्वे करवाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं भी कुत्ते नहीं होने चाहिए। यदि कुत्ते पाए जाते हैं तो संबंधित नगर निकाय या पंचायत विभाग को सूचना दें। इनके द्वारा गठित की गई टीम उक्त स्थान पर जाकर कुत्ते को पकड़कर शेल्टर होम में छुड़वाएगी।
डीसी ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्था में यदि चार दीवारी या गेट क्षतिग्रस्त हैं तो उसे तुरंत दुरूस्त करवाया जाएगा ताकि कोई कुत्ता या पशु परिसर में नहीं आए। इसी तरह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, शहर और गांवों में बनाए गए खेल स्टेडियम में भी नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए खुले में घूम रहे कुत्ते और पशु मुक्त सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने जिले में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे सहित अन्य रोड भी कैटल फ्री करने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
उन्होंने निर्देश दिए कि इन जगहों को पूर्णत: कुत्तों और खुले घूम रहे पशुओं से मुक्त बनाया जाए। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले के सभी रोड भी कैटल फ्री बनाने को लेकर बातचीत की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी सहित समस्त शिक्षण संस्थान परिसर में सर्वे करवाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं भी कुत्ते नहीं होने चाहिए। यदि कुत्ते पाए जाते हैं तो संबंधित नगर निकाय या पंचायत विभाग को सूचना दें। इनके द्वारा गठित की गई टीम उक्त स्थान पर जाकर कुत्ते को पकड़कर शेल्टर होम में छुड़वाएगी।
डीसी ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्था में यदि चार दीवारी या गेट क्षतिग्रस्त हैं तो उसे तुरंत दुरूस्त करवाया जाएगा ताकि कोई कुत्ता या पशु परिसर में नहीं आए। इसी तरह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, शहर और गांवों में बनाए गए खेल स्टेडियम में भी नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए खुले में घूम रहे कुत्ते और पशु मुक्त सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने जिले में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे सहित अन्य रोड भी कैटल फ्री करने के निर्देश दिए हैं।