{"_id":"693daca93fe8c425c5096f9a","slug":"digital-locker-facilities-will-be-introduced-at-the-railway-junction-rewari-news-c-198-1-rew1001-230365-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: रेलवे जंक्शन पर डिजिटल लॉकर की सुविधा होगी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: रेलवे जंक्शन पर डिजिटल लॉकर की सुविधा होगी शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। रेलवे जंक्शन रेवाड़ी पर नए साल से डिजिटल लॉकर की आधुनिक सुविधा शुरू की जाएगी। ये हाईटेक ये लॉकर मोबाइल ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) से संचालित होंगे जिससे यात्रियों का सामान सुरक्षित रहेगा।
वर्तमान में यह सुविधा उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के जयपुर और रींगस जैसे स्टेशनों पर चालू है। रेवाड़ी जंक्शन पर इन लॉकरों को स्थापित करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। योजना है कि जनवरी के अंत तक इन्हें प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाए। इसमें बिना किसी कर्मचारी के यात्री खुद निश्चित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से करके 6 घंटे या 24 घंटे की अवधि के लिए लॉकर बुक कर सकेंगे।
किराये की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। 6 घंटे के लिए मीडियम साइज का किराया 40 रुपये, लार्ज का 80 रुपये और एक्स्ट्रा साइज का 120 रुपये रहेगा। वहीं 24 घंटे के लिए मीडियम साइज के 80 रुपये, बड़े साइज के 120 रुपये और एक्स्ट्रा लार्ज साइज के 240 रुपये लगेंगे। यह डिजिटल लॉकर स्टेशन एंट्री एरिया के पास प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगाया जाएगा।
-- -- -- -- -- -- -
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
यात्री डिजिटल लॉकर पर लगी टच स्क्रीन के माध्यम से मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी डालकर ओटीपी भरकर जरूरत के अनुसार सही साइज का लॉकर चुनेंगे। फिर स्क्रीन पर क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा जिस पर ऑनलाइन पेमेंट करके लॉकर का उपयोग किया जा सकेगा। इसके बाद संबंधित लॉकर संख्या का लॉकर खुद खुल जाएगा। इसके बाद यात्री अपना सामान, बैग, मोबाइल और अन्य निजी चीजें, सुरक्षित रख सकेंगे। इसके बाद जब उन्हें सामान वापस लेना होगा तो मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करने के बाद मोबाइल नंबर पर ऑटोमेटिक भेजा गया ओटीपी डिजिटल लॉकर पर लगी टच स्क्रीन पर दर्ज करना होगा। फिर लॉकर दोबारा ओटीपी के डालते ही खुल जाएगा और यात्री आसानी से अपना सामान निकाल सकेंगे। यह पूरी लॉकर प्रणाली सुरक्षित होगी क्योंकि लॉकर सिर्फ संबंधित यात्री के मोबाइल पर आए ओटीपी डालने पर ही खुलेगा। सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इन लॉकरों पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी ताकि कोई भी व्यक्ति इनके साथ छेड़खानी न कर सके।
-- -- -- -- --
वर्जन:
जयपुर मंडल पर यात्रियों की सुविधा में विस्तार करते हुए डिजिटल लॉकर की सुविधा जिले में चालू की जाएगी। नए साल शुरू होने की उम्मीद है। इसके टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही की जाएगी। सामान को सुरक्षित रखने में बड़ी मदद करेगी।- पूजा मित्तल, सीनियर डीसीएम, जयपुर मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे।
Trending Videos
वर्तमान में यह सुविधा उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के जयपुर और रींगस जैसे स्टेशनों पर चालू है। रेवाड़ी जंक्शन पर इन लॉकरों को स्थापित करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। योजना है कि जनवरी के अंत तक इन्हें प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाए। इसमें बिना किसी कर्मचारी के यात्री खुद निश्चित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से करके 6 घंटे या 24 घंटे की अवधि के लिए लॉकर बुक कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
किराये की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। 6 घंटे के लिए मीडियम साइज का किराया 40 रुपये, लार्ज का 80 रुपये और एक्स्ट्रा साइज का 120 रुपये रहेगा। वहीं 24 घंटे के लिए मीडियम साइज के 80 रुपये, बड़े साइज के 120 रुपये और एक्स्ट्रा लार्ज साइज के 240 रुपये लगेंगे। यह डिजिटल लॉकर स्टेशन एंट्री एरिया के पास प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगाया जाएगा।
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
यात्री डिजिटल लॉकर पर लगी टच स्क्रीन के माध्यम से मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी डालकर ओटीपी भरकर जरूरत के अनुसार सही साइज का लॉकर चुनेंगे। फिर स्क्रीन पर क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा जिस पर ऑनलाइन पेमेंट करके लॉकर का उपयोग किया जा सकेगा। इसके बाद संबंधित लॉकर संख्या का लॉकर खुद खुल जाएगा। इसके बाद यात्री अपना सामान, बैग, मोबाइल और अन्य निजी चीजें, सुरक्षित रख सकेंगे। इसके बाद जब उन्हें सामान वापस लेना होगा तो मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करने के बाद मोबाइल नंबर पर ऑटोमेटिक भेजा गया ओटीपी डिजिटल लॉकर पर लगी टच स्क्रीन पर दर्ज करना होगा। फिर लॉकर दोबारा ओटीपी के डालते ही खुल जाएगा और यात्री आसानी से अपना सामान निकाल सकेंगे। यह पूरी लॉकर प्रणाली सुरक्षित होगी क्योंकि लॉकर सिर्फ संबंधित यात्री के मोबाइल पर आए ओटीपी डालने पर ही खुलेगा। सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इन लॉकरों पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी ताकि कोई भी व्यक्ति इनके साथ छेड़खानी न कर सके।
वर्जन:
जयपुर मंडल पर यात्रियों की सुविधा में विस्तार करते हुए डिजिटल लॉकर की सुविधा जिले में चालू की जाएगी। नए साल शुरू होने की उम्मीद है। इसके टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही की जाएगी। सामान को सुरक्षित रखने में बड़ी मदद करेगी।- पूजा मित्तल, सीनियर डीसीएम, जयपुर मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे।