{"_id":"6941a4193f736aa22a00237d","slug":"eight-stray-dogs-were-caught-at-the-civil-hospital-providing-relief-to-patients-rewari-news-c-198-1-rew1001-230525-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नागरिक अस्पताल में 8 लावारिस कुत्तों को पकड़ा, मरीजों को राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नागरिक अस्पताल में 8 लावारिस कुत्तों को पकड़ा, मरीजों को राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
नागरिक अस्पताल में पकड़े गए लावारिस कुत्ते। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिला नागरिक अस्पताल में लावारिस कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए गए हैं। अस्पताल परिसर में मरीजों, तीमारदारों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने कार्रवाई की। इससे अस्पताल में आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है।
प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव के अनुरोध पर नगर परिषद ने एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से अस्पताल परिसर में घूम रहे 8 लावारिस कुत्तों को पकड़कर दूसरी जगहों पर छोड़ा गया है। पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और आपातकालीन सेवाओं में पहुंचने वाले रोगियों को असुविधा और भय का सामना करना पड़ रहा था।
इस कार्रवाई के बाद अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए अधिक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हुआ है। वहीं चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों को भी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सुविधा मिलेगी। पीएमओ डॉ. सुरेंद्र यादव ने इस कार्य में निरंतर सहयोग के लिए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल का आभार जताया है। सुशील भुक्कल ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की समस्याओं पर सतत निगरानी रखी जाएगी और आवश्यकतानुसार संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर कार्रवाई की जाती रहेगी।
Trending Videos
प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव के अनुरोध पर नगर परिषद ने एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से अस्पताल परिसर में घूम रहे 8 लावारिस कुत्तों को पकड़कर दूसरी जगहों पर छोड़ा गया है। पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और आपातकालीन सेवाओं में पहुंचने वाले रोगियों को असुविधा और भय का सामना करना पड़ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्रवाई के बाद अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए अधिक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हुआ है। वहीं चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों को भी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सुविधा मिलेगी। पीएमओ डॉ. सुरेंद्र यादव ने इस कार्य में निरंतर सहयोग के लिए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल का आभार जताया है। सुशील भुक्कल ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की समस्याओं पर सतत निगरानी रखी जाएगी और आवश्यकतानुसार संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर कार्रवाई की जाती रहेगी।