सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Even if the husband is living abroad, the family will still get a home.

Rewari News: पति परदेश में रहेंगे तो भी मिलेगा आशियाना

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Updated Fri, 19 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
Even if the husband is living abroad, the family will still get a home.
हॉस्टल के लिए चयनित जगह का निरीक्षण करतीं महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक मोनिका मलिक। स्रोत
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले में कामकाजी महिलाओं के लिए शहर के सेक्टर-16 में हॉस्टल का निर्माण कराया जाएगा। इसमें करीब 150 महिलाएं रह सकेंगी। हॉस्टल के निर्माण को लेकर महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक मोनिका मलिक ने शुक्रवार को प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया।
Trending Videos

डीसी अभिषेक मीणा ने प्रबंध निदेशक को हॉस्टल निर्माण को लेकर प्रशासन की तरफ की जा रही प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। प्रबंध निदेशक मोनिका मलिक ने बताया कि सरकार द्वारा सखी निवास योजना उन कामकाजी महिलाओं के लिए तैयार की गई है जो अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा या किसी कारणवश अपने परिवार से अलग रहकर काम कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इतना ही नहीं विवाहित महिलाएं जिनके पति या परिजन उसी शहर में नहीं रहते वह भी हॉस्टल में रहने के लिए योग्य होंगी। इस योजना में समाज के वंचित वर्गों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। दिव्यांग महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों का भी विशेष प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को महिला हॉस्टल के निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इसका जल्द निर्माण करवाया जाए ताकि कामकाजी महिलाओं को लाभ मिल सके।
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा सेक्टर-16 में करीब एक एकड़ में आधुनिक स्तर के हॉस्टल का निर्माण करवाया जाएगा। महिला हॉस्टल के निर्माण को लेकर लगभग सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। सुविधाओं से युक्त हॉस्टल में कामकाजी महिलाएं सुरक्षित तरीके से रह सकेंगी। हॉस्टल का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed