{"_id":"6472ffec1bfd86ba180008b4","slug":"former-sarpanch-of-village-lohana-arrested-in-embezzlement-of-panchayat-fund-in-rewari-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: पंचायत फंड में किया था पांच लाख रुपये का गबन, गांव लोहाना का पूर्व सरपंच गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari: पंचायत फंड में किया था पांच लाख रुपये का गबन, गांव लोहाना का पूर्व सरपंच गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sun, 28 May 2023 12:49 PM IST
विज्ञापन
सार
लुहाना के पूर्व सरपंच में अपने कार्यकाल के दौरान गांव में डार्क जोन में बिना अनुमति पंचायती जमीन पर ट्यूबवेल बनवा दिया। पूर्व सरपंच ने गांव की गलियों के निर्माण में अनियमितताएं बरतते हुए 30 जून 2017 को अनाज मंडी रेवाड़ी से 2.76 लाख रुपये के फर्जी बिल बनाकर भुगतान करा लिया।

arrest symbol
- फोटो : amar ujala
विस्तार
रेवाड़ी जिला पुलिस ने गबन करने वाले जनप्रतिनिधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी मे थाना खोल पुलिस ने गांव लोहाना के पूर्व सरपंच को 5.11 लाख रुपये के पंचायती फंड में गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ बीडीपीओ की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था।
विज्ञापन

Trending Videos
डहीना के बीडीपीओ की ओर से नौ मई को पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया गया था कि लुहाना के पूर्व सरपंच में अपने कार्यकाल के दौरान गांव में डार्क जोन में बिना अनुमति पंचायती जमीन पर ट्यूबवेल बनवा दिया। पूर्व सरपंच ने गांव की गलियों के निर्माण में अनियमितताएं बरतते हुए 30 जून 2017 को अनाज मंडी रेवाड़ी से 2.76 लाख रुपये के फर्जी बिल बनाकर भुगतान करा लिया। पूर्व सरपंच पर चौपाल व आंगनबाड़ी के निर्माण में से लेकर मनरेगा के तहत रेखा नाम की महिला को 22577 रुपये का फर्जी भुगतान किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपों की जांच उप मुख्य अभियंता, पंचायती राज ने करते हुए डीसी को रिपोर्ट प्रेषित की थी। डीसी ने पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने बीडीपीओ की शिकायत के आधार पर पूर्व सरपंच शक्ति सिंह के खिलाफ गबन का केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी शक्तिसिंह को गिरफ्तार कर लिया। उससे गबन की राशि रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।