सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Four police station incharges suspended in the case of robbery of jeweler in Rewari

Rewari: ज्वेलर से लूटपाट मामले में चार थाना प्रभारी सस्पेंड, सूचना के बाद भी नहीं लगाए थे नाके

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 28 Nov 2024 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार

ज्वेलर डकैती के बाद सीलिंग योजना के अनुसार नाके लगाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए दोपहर करीब 12.20 बजे सभी इकाइयों को वीटी फ्लैश की गई थी। जांच के अनुसार यह पाया गया है कि उपरोक्त डकैती को अंजाम देने के बाद, अपराधी चारों एसएचओ के पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र से गुजरते हुए बाइक पर भाग गए।

Four police station incharges suspended in the case of robbery of jeweler in Rewari
Suspended - फोटो : Adobe Stock

विस्तार
Follow Us

रेवाड़ी के कटला बाजार में कोमल ज्वेलर्स लूट मामले में एसपी गौरव राजपुरोहित ने लापरवाही बरतने पर चार थानों के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी गौरव राजपुरोहित ने चारों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। इसकी जांच डीएसपी मुख्यालय करेंगे। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


इनमें बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद शामिल हैं। एसपी द्वारा जारी निलंबन आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अपराध को रोकने और ऐसी आपराधिक गतिविधियों के दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए 3-स्तरीय सीलिंग योजना पहले से ही लागू है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ज्वेलर डकैती के बाद सीलिंग योजना के अनुसार नाके लगाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए दोपहर करीब 12.20 बजे सभी इकाइयों को वीटी फ्लैश की गई थी। जांच के अनुसार यह पाया गया है कि उपरोक्त डकैती को अंजाम देने के बाद, अपराधी चारों एसएचओ के पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र से गुजरते हुए बाइक पर भाग गए। इससे पता चलता है कि उन्होंने सीलिंग योजना के अनुसार समय पर नाके लगाकर अपराधियों को पकड़ने में घोर लापरवाही बरती।

सस्पेंड करने से पहले जारी किया था नोटिस

सस्पेंड करने से पहले इस मामले में लापरवाही बरतने पर चारों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को छोड़कर तीनों थानों के एसएचओ ने कोई जवाब नहीं दिया था। वहीं, इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद द्वारा दिया गया जवाब असंतोषजनक पाया गया। निलंबन के बाद चारों इंस्पेक्टर का मुख्यालय पुलिस लाइन रेवाड़ी रहेगा।

11 नवंबर को कोमल ज्वेलर्स की दुकान पर की थी फायरिंग 

11 नवंबर को दिनदहाड़े कोमल ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव हाजीपुर पातली निवासी वेदपाल उर्फ छोटे व जिला रोहतक के वार्ड नं 21 सूर्यानगर निवासी सचिन उर्फ चीनू के रूप में हुई थी। 
बदमाशों ने ज्वेलर के बेटे पर फायरिंग कर लूट की वारदात की थी। इस वारदात में ज्वेलर के बेटे हितेन्द्र को दाएं पैर में गोली लगी थी। पुलिस द्वारा पीड़ित ज्वेलर प्रीतम सिंह की शिकायत पर थाना बावल में मुकदमा नंबर 365  धारा 309(4),109,3(5) बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed