बावल। एचएसईबी यूनियन की बावल-पाली यूनिट के कर्मचारियों ने सरकार की ऑनलाइन पॉलिसी के विरोध में एक्सईएन कार्यालय पर लगातार पांचवें दिन दो घंटे का धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता दुलीचंद ने की। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दो घंटे तक धरने पर बैठकर अपना विरोध दर्ज कराया।
दुलीचंद ने कहा कि सरकार की प्रस्तावित ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी से कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत सरकार तीन साल बाद कर्मचारियों की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करना चाहती है जिसे कर्मचारी अपने हितों के खिलाफ मान रहे हैं। इसी रोष के चलते प्रदेशभर में सब डिवीजन स्तर पर प्रतिदिन दो घंटे के धरने दिए जा रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अगली रणनीति के तहत सर्कल लेवल पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
धरना प्रदर्शन में बावल-पाली क्षेत्र के दो सब डिवीजन के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कर्मचारियों ने एकजुट होकर कहा कि जब तक सरकार ऑनलाइन पॉलिसी को वापस नहीं लेती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।