भिवाड़ी। मिशन लाइफ के अंतर्गत राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पर्यावरण संरक्षण और जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए राजकीय बालिका महाविद्यालय भिवाड़ी के साथ ही अन्य जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
क्षेत्रीय अधिकारी अमित जुयाल ने बताया कि छात्राओं के साथ पर्यावरण संरक्षण पर संवाद सत्र और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना और दैनिक जीवन में सतत एवं पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
इस दौरान छात्राओं एवं अध्यापकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कपड़े के थैले वितरित किए गए। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को मजबूत करने के लिए नगर परिषद भिवाड़ी की ओर से संचालित अन्नपूर्णा रसोइयों में सूखे और गीले कचरे के पृथक्करण को प्रोत्साहित करने के लिए 10 डस्टबिन (सूखा और गीला अलग-अलग) स्थापित करवाए गए।
आमजन में सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाने का संदेश फैलाने के लिए भिवाड़ी के प्रमुख स्थलों जैसे सेंट्रल मार्केट और सब्जी मंडी में पर्यावरण जागरूकता संदेशों वाले कपड़े के थैलों का वितरण किया गया।