भिवाड़ी। टपूकड़ा अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव वीरवार को शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। सभी पदों पर सदस्यों ने एक स्वर से अपने उम्मीदवारों को समर्थन दिया। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता अवधेश कुमार ने बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में कपिल सिंह चौहान को अध्यक्ष और रविंद्र को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह प्रथम सचिव के रूप में संदीप यादव, सह सचिव सौरभ वायली, पुस्तकालय अध्यक्ष चिराग मित्तल, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार को नियुक्त किया गया है। नव-निर्वाचित टीम ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे संघ के हितों की रक्षा तथा अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान विजेंद्र सिंह, लवकेश सिंह चौहान, विपिन गर्ग, जावेद खान, हर्षित मित्तल, आशीष गोयल, राज सिंह, जसविंद्र सिंह, उत्तम गुप्ता, देवेंद्र गुर्जर, कृष्ण कुमार, नवीन यादव, अंजू बाई, महेंद्र कुमार यादव सहित संघ के दर्जनों सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।