रेवाड़ी दुष्कर्म मामला: मासूम बच्ची की हालत में सुधार, आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
10 माह की बच्ची से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। फिलहाल बच्ची की हालत में सुधार है।
विस्तार
रेवाड़ी जिले में 10 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के यूपी के जिला बहराइच निवासी 40 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। फिलहाल बच्ची की हालत अब स्थिर बनी हुई है। शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम बच्ची व उसके परिजनों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल में पहुंची। इस दौरान बच्ची के माता-पिता को कानूनी मदद देने को भी कहा गया। साथ ही बताया गया कि वह किसी भी प्रकार की मदद लेने के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। टीम की तरफ से बताया गया कि अगर किसी भी प्रकार के कागज पूरे नहीं हैं तो उसे पूरा करवाने में वह मदद करेंगे ताकि कोर्ट में सुनवाई से पहले जरूरी कागजात पहले ही पूरा किया जा सके।
पूरे मामले में जिले के लोगों ने मांग की है कि हैवानियत करने वाले आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए। शनिवार को अस्पताल में भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली बच्ची का हाल जानने अस्पताल पहुंची थीं। उन्होंने कहा है कि ऐसे दरिंदों को बीच चौराहे पर सजा देनी चाहिए।
सुबह के समय दिया था वारदात को अंजाम
शनिवार सुबह जिले के एक मोहल्ले में 40 वर्षीय व्यक्ति पड़ोसी की 10 माह की बच्ची को खिलाने के बहाने अपने कमरे में ले गया था। जब बच्ची के रोने की आवाज सुनाई देने लगी तो उसके परिजन दौड़कर वहां पर पहुंचे और देखा कि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई थी। मौके पर बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया था।
बाल कल्याण समिति ने परिवार को आर्थिक मदद की पेशकश की
जिला बाल कल्याण समिति की टीम ने बच्ची व उसके माता-पिता की आर्थिक सहायता करने की भी पेशकश की है। समिति की अध्यक्ष श्रुति शर्मा का कहना है कि परिवार आर्थिक रूप से काफी तंग है। मेहनत मजदूरी कर जैसे-तैसे गुजर बसर करता है। ऐसे में समिति ने फैसला लिया है कि परिवार की जितनी हो सके, आर्थिक रूप से भी मदद की जाएगी। साथ ही जब तक बच्ची ठीक नहीं हो जाती, तब तक उसकी पूरी देखरेख की जाएगी।