{"_id":"693f0631e0f12ca7110437b7","slug":"launched-customer-awareness-fortnight-at-village-mohaddipur-rewari-news-c-198-1-rew1001-230408-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: ग्राहक जागरूकता पखवाड़े का गांव मोहद्दीपुर में किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: ग्राहक जागरूकता पखवाड़े का गांव मोहद्दीपुर में किया शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
गांव मोहद्दीपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे लोग। स्रोत : संगठन
विज्ञापन
रेवाड़ी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की तरफ से ग्राहक जागरूकता पखवाड़े का शुभारंभ गांव मोहद्दीपुर में किया गया। यह कार्यक्रम किसान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किसान जागरूकता कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मार्केट कमेटी कोसली के चेयरमैन महेश यादव ने कहा कि किसानों को आने वाली किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए वे हर समय उपलब्ध रहेंगे तथा किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला बागवानी अधिकारी डॉ. मंदीप यादव ने किसानों को बागवानी, सब्जी उत्पादन एवं आधुनिक खेती से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान के उपाय भी बताए।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष डॉ. आरबी यादव ने संगठन के लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी ग्राहकों को मिलकर जन-जागरूकता के माध्यम से शोषण रहित समाज का निर्माण करना होगा। उन्होंने उपभोक्ताओं को वस्तुएं खरीदते समय बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम संयोजक यशपाल खोला ने किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभों एवं तरीकों से अवगत कराया। किसान क्लब ने मुख्य अतिथि को अनाज मंडी की अनियमितताओं व अनाज पर एक किलो की कटौती व कांटों के वजन में फेरबदल को व्यवस्थित करने के बारे एक लिखित नोट भी दिया।
इस अवसर पर जिला सचिव धीरज शर्मा, जिला सह-सचिव सीए संदीप यादव सहित संगठन व किसान क्लब ब्लाक अध्यक्ष जाटूसाना उधमसिंह, उपाध्यक्ष रति राम व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष विपिन ढींगरा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला संगठन मंत्री कृष्ण कुमार ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए लगभग 100 किसान उपस्थित रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मार्केट कमेटी कोसली के चेयरमैन महेश यादव ने कहा कि किसानों को आने वाली किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए वे हर समय उपलब्ध रहेंगे तथा किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला बागवानी अधिकारी डॉ. मंदीप यादव ने किसानों को बागवानी, सब्जी उत्पादन एवं आधुनिक खेती से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान के उपाय भी बताए।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष डॉ. आरबी यादव ने संगठन के लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी ग्राहकों को मिलकर जन-जागरूकता के माध्यम से शोषण रहित समाज का निर्माण करना होगा। उन्होंने उपभोक्ताओं को वस्तुएं खरीदते समय बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम संयोजक यशपाल खोला ने किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभों एवं तरीकों से अवगत कराया। किसान क्लब ने मुख्य अतिथि को अनाज मंडी की अनियमितताओं व अनाज पर एक किलो की कटौती व कांटों के वजन में फेरबदल को व्यवस्थित करने के बारे एक लिखित नोट भी दिया।
इस अवसर पर जिला सचिव धीरज शर्मा, जिला सह-सचिव सीए संदीप यादव सहित संगठन व किसान क्लब ब्लाक अध्यक्ष जाटूसाना उधमसिंह, उपाध्यक्ष रति राम व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष विपिन ढींगरा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला संगठन मंत्री कृष्ण कुमार ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए लगभग 100 किसान उपस्थित रहे।