{"_id":"6975adc9d15b5074d9092d90","slug":"manager-at-honda-company-in-dharuhera-committed-suicide-by-jumping-from-fifth-floor-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: धारूहेड़ा में होंडा कंपनी के मैनेजर ने पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान, पत्नी एक कॉलेज में हैं लेक्चरर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: धारूहेड़ा में होंडा कंपनी के मैनेजर ने पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान, पत्नी एक कॉलेज में हैं लेक्चरर
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:14 AM IST
विज्ञापन
सार
अमित सांगवान का परिवार समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान रखता है। उनकी पत्नी भिवानी में एक कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं और वहीं रहती हैं। 2 बेटियों के पिता थे। उनके पिता शिक्षा विभाग में प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि मां भी लेक्चरर पद से रिटायर है।
सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धारूहेड़ा की एक पॉश सोसाइटी में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक प्रतिष्ठित कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत व्यक्ति ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक 48 वर्षीय अमित सांगवान राजस्थान के टपूकड़ा स्थित होंडा कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के पद पर तैनात थे। अमित सांगवान मूल रूप से भिवानी जिले के निवासी थे और वर्तमान में धारूहेड़ा की एम2के सोसाइटी में अपने माता-पिता के साथ रह रहे थे। रात करीब 12 बजे उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने फ्लैट की पांचवीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
घटना के बाद सोसाइटी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर बाहर आए सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय निवासियों ने जब नीचे शव पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अमित सांगवान एक जिम्मेदार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। वे टपूकड़ा स्थित होंडा कंपनी में लंबे समय से कार्यरत थे और क्वालिटी मैनेजर जैसे अहम पद पर तैनात थे। इस घटना से उनके सहकर्मियों और पड़ोसियों में गहरा शोक है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिष्ठित परिवार से थे अमित
अमित सांगवान का परिवार समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान रखता है। उनकी पत्नी भिवानी में एक कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं और वहीं रहती हैं। 2 बेटियों के पिता थे। उनके पिता शिक्षा विभाग में प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि मां भी लेक्चरर पद से रिटायर है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अमित की भाभी तमिलनाडु में न्यायाधीश (जज) के पद पर कार्यरत हैं, वहीं, उनके मामा पुलिस विभाग में डीएसपी पद पर तैनात हैं। आत्मघाती कदम उठाए जाने से हर कोई हैरान है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।