{"_id":"69750d95301b23e05b0298de","slug":"heavy-vehicle-drivers-should-avoid-travelling-towards-gurugram-and-delhi-rewari-news-c-198-1-rew1001-232592-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: गुरुग्राम और दिल्ली की तरफ यात्रा करने से बचें भारी वाहन चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: गुरुग्राम और दिल्ली की तरफ यात्रा करने से बचें भारी वाहन चालक
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
धारूहेड़ा से गुजरता दिल्ली जयपुर हाईवे। संवाद
- फोटो : मेडिकल काॅलेज की ओपीडी में लगी मरीजों व तीमारदारों की भीड़।
विज्ञापन
रेवाड़ी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। इसके तहत जयपुर से गुरुग्राम और दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी माल वाहक और वाणिज्यिक वाहनों को संगवाड़ी से डायवर्ट कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 25 जनवरी की रात 8 बजे से 26 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे तक प्रभावी रहेगी।
पुलिस ने सभी भारी वाहन चालकों और परिवहन व्यवसायियों से अपील की है कि वह एनएच-48 (दिल्ली-जयपुर हाईवे) का प्रयोग करके 26 जनवरी को गुरुग्राम-दिल्ली की ओर यात्रा करने से परहेज करें। यात्रा आवश्यक हो तो चालक एनएच-352 (झज्जर-रोहतक हाइवे) का प्रयोग करें।
इस दौरान जयपुर से दिल्ली और गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहनों को संगवाड़ी से डायवर्ट किया जाएगा ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और सड़क पर जाम की स्थिति न बने।
धारूहेड़ा क्षेत्र से गुरुग्राम की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन वाहनों को भिवाड़ी मार्ग का प्रयोग करना होगा। सभी भारी वाहक और वाणिज्यिक वाहन दिल्ली और गुरुग्राम की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
एनएच-48 पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एनएच-352 और भिवाड़ी मार्ग ही भारी वाहनों के वैकल्पिक मार्ग हैं। सामान्य यात्री वाहनों पर कोई रोक नहीं है। सिर्फ भारी वाहनों के लिए यह नियम लागू होगा। यातायात व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
Trending Videos
पुलिस ने सभी भारी वाहन चालकों और परिवहन व्यवसायियों से अपील की है कि वह एनएच-48 (दिल्ली-जयपुर हाईवे) का प्रयोग करके 26 जनवरी को गुरुग्राम-दिल्ली की ओर यात्रा करने से परहेज करें। यात्रा आवश्यक हो तो चालक एनएच-352 (झज्जर-रोहतक हाइवे) का प्रयोग करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान जयपुर से दिल्ली और गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहनों को संगवाड़ी से डायवर्ट किया जाएगा ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और सड़क पर जाम की स्थिति न बने।
धारूहेड़ा क्षेत्र से गुरुग्राम की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन वाहनों को भिवाड़ी मार्ग का प्रयोग करना होगा। सभी भारी वाहक और वाणिज्यिक वाहन दिल्ली और गुरुग्राम की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
एनएच-48 पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एनएच-352 और भिवाड़ी मार्ग ही भारी वाहनों के वैकल्पिक मार्ग हैं। सामान्य यात्री वाहनों पर कोई रोक नहीं है। सिर्फ भारी वाहनों के लिए यह नियम लागू होगा। यातायात व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।