{"_id":"69750ddbd7ef641526030140","slug":"checkpoints-have-been-set-up-at-66-places-for-security-arrangements-on-republic-day-rewari-news-c-198-1-rew1001-232591-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 66 स्थानों पर लगाए नाके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 66 स्थानों पर लगाए नाके
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर 66 नाके स्थापित किए हैं। प्रत्येक नाके पर वाहनों की जांच करने के साथ ही संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है।
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने बताया कि नाकों पर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा में एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
सभी थाना प्रबंधकों को अपने-2 क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सभी थाना व सभी क्राइम युनिट होटल, धर्मशालाओं व बाजारों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में जांच कर रही हैं।
बिना नंबर वाले वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। समारोह स्थल में व्यापक तौर पर प्रबंध करते हुए चारों तरफ दंगा निरोधक यंत्रों सहित जवान तैनात किए गए हैं। ड्रोन का प्रयोग करना किसी के लिए भी पूर्णतया वर्जित किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
पुलिस कंट्रोल रूम या डॉयल 112 को तुरंत दें सूचना
एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डॉयल 112 को तुरंत दें। कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छूएं क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने बताया कि नाकों पर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा में एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी थाना प्रबंधकों को अपने-2 क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सभी थाना व सभी क्राइम युनिट होटल, धर्मशालाओं व बाजारों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में जांच कर रही हैं।
बिना नंबर वाले वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। समारोह स्थल में व्यापक तौर पर प्रबंध करते हुए चारों तरफ दंगा निरोधक यंत्रों सहित जवान तैनात किए गए हैं। ड्रोन का प्रयोग करना किसी के लिए भी पूर्णतया वर्जित किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
पुलिस कंट्रोल रूम या डॉयल 112 को तुरंत दें सूचना
एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डॉयल 112 को तुरंत दें। कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छूएं क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।