{"_id":"68696a0d8d68c730020410f1","slug":"minor-absconding-for-seven-years-on-murder-charges-taken-into-custody-rewari-news-c-198-1-rew1001-222127-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: हत्या के आरोप में सात साल से फरार नाबालिग को अभिरक्षा में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: हत्या के आरोप में सात साल से फरार नाबालिग को अभिरक्षा में लिया
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 05 Jul 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। माॅडल टाउन थाना पुलिस ने रेवाड़ी बस स्टैंड के सामने एक युवक की पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में सात साल से फरार चल रहे एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। इस मामले में पुलिस 16 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने बताया कि 21 सितंबर 2018 को गांव मूंदी निवासी प्रजब्बल व गांव माजरा निवासी पंकज पर कुछ युवकों ने बस स्टैंड के सामने डंडों से हमला कर दिया था। हमले में सिर में चोट लगने से प्रज्जवल गंभीर रूप से घायल हो गया था।
उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने गांव माजरा निवासी पंकज की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने शुक्रवार को मामले के एक अन्य नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस ने नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। माॅडल टाउन थाना पुलिस ने रेवाड़ी बस स्टैंड के सामने एक युवक की पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में सात साल से फरार चल रहे एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। इस मामले में पुलिस 16 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने बताया कि 21 सितंबर 2018 को गांव मूंदी निवासी प्रजब्बल व गांव माजरा निवासी पंकज पर कुछ युवकों ने बस स्टैंड के सामने डंडों से हमला कर दिया था। हमले में सिर में चोट लगने से प्रज्जवल गंभीर रूप से घायल हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने गांव माजरा निवासी पंकज की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने शुक्रवार को मामले के एक अन्य नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस ने नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया है।